अंतरिक्ष से लौटकर शुभांशु की 41वें दिन लखनऊ वापसी:मां लिपटकर रोईं, एस्ट्रोनॉट की ड्रेस में बच्चों ने एयरपोर्ट पर वेलकम किया
2 days ago

एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद 41 दिन बाद लखनऊ पहुंचे हैं। उनकी पत्नी कामना और 6 साल का बेटा किआश भी साथ है। एयरपोर्ट पर एस्ट्रोनॉट बनकर पहुंचे स्कूली बच्चों ने उनका वेलकम किया। उनका परिवार भी मौजूद रहा। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शुभांशु को रिसीव किया। शुभांशु का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों लोग तिरंगा लेकर पहुंचे थे। पूरा एयरपोर्ट ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जय के नारों से गूंजता रहा। एयरपोर्ट से वे थार जीप पर सवार हुए। 10 किमी चलने के बाद थार से उतरकर रथ में सवार हो गए। फिर रोड शो करते हुए अपने बचपन के स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। स्कूल में वेलकम कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर शुभांशु की मां और बहन को बुलाया गया। वहां पहुंचते ही दोनों इमोशनल हो गईं। मां आशा शुक्ला शुभांशु को गले लगाकर रो पड़ीं। इस दौरान शुभांशु भी भावुक दिखे। शुभांशु सीएम योगी से भी मिलेंगे। यूपी सरकार ने लोकभवन में उनके सम्मान में कार्यक्रम रखा है। तस्वीरें देखिए- अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे थे शुभांशु शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत 20 दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद 15 जुलाई 2025 को धरती पर लौटे थे।इसके बाद 17 अगस्त को भारत पहुंचे थे। 18 अगस्त को पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की थी। शुभांशु लखनऊ के रहने वाले हैं। करीब 18 महीने बाद वह अपने शहर पहुंचे हैं। उनके पिता शंभु दयाल और मां आशा शुक्ला यहीं रहते हैं। शुभांशु के पहुंचने से पहले उनके घर की गलियों का रेनोवेशन कराया गया। शुभांशु से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more