बिहार के भागलपुर में 5 कांवड़ियों की मौत:पिकअप में फैला करंट, बचने के लिए 30 फीट नीचे पानी में कूदे, ऊपर से गाड़ी गिरी
4 days ago

बिहार के भागलपुर में सुल्तानगंज के करीब रविवार देर रात हुए एक हादसे में 5 कांवड़ियों की मौत हो गई। 4 घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल कांवड़िए अभिषेक ने बताया कि वे 9 लोग पिकअप से गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। वहां से जल भरकर जेठौर नाथ मंदिर में पूजा करने वाले थे। शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर बेलथू के महतो स्थान के पास ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय पिकअप में करंट फैल गया। बचने के लिए वे 30 फीट नीचे पानी में कूद गए। ऊपर से उनके ऊपर गाड़ी गिर गई। सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे । हादसे से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए.... देर रात तक चला रेस्क्यू मरने वालों की पहचान शाहकुंड के पुरानी खेरही बाजार निवासी संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23) और कसवा खेरही के अंकुश कुमार (18), रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18) के रूप में हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर शाहकुंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेसीबी से पिकअप वैन को बाहर निकालने की कोशिश की। स्थानीय गोताखोर भी बुलाए गए। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा। मुआवजे की मांग, सड़क जाम मुआवजे की मांग को लेकर मृतकों के परिजन ने शाहकुंड-असरगंज मुख्य रास्ते को जाम कर दिया है। शाहकुंड थानेदार जगन्नाथ शरण ने बताया, 'घटना लापरवाही की वजह से हुई है। विरोध में लोग सड़क पर जुट रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि और शांति समिति के लोगों के साथ परिजन को समझाने की कोशिश की जा रही है।' ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... ‘मेरी आंखों के सामने 5 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हुई’:महिला को हिलाया, आंखें खुली थीं, शरीर ठंडा पड़ चुका था; देवघर हादसे की आंखों देखी देवघर से महज 18 किमी दूर ही बस, LPG सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराई। ड्राइवर सीट समेत नीचे गिरा और उसकी जान चली गई। गाड़ी करीब 200 मीटर बिना ड्राइवर के चली और ईंट के ढेर पर जाकर टकराई, फिर रुक गई। इस हादसे में 5 कांवड़ियों और ड्राइवर की मौत हो गई। मृतकों में 4 बिहार के रहने वाले थे। 24 जख्मी हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। कुछ देवघर AIIMS में भर्ती हैं तो कुछ का सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पढ़िए देवघर हादसे की आंखों देखी…
Click here to
Read more