भास्कर अपडेट्स:अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की हत्या, हमलावरों ने गुरुद्वारे के पास गोली मारी; आपसी दुश्मनी बनी कारण, दो अरेस्ट
2 months ago

अमृतसर में छेहर्टा में जंडियाला गुरु के शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वारदात रविवार दोपहर की है। उस समय हरजिंदर सिंह अपने साथियों के साथ गुरुद्वारा साहिब के पास किसी काम से पहुंचे थे। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। हमलावरों और उनकी बाइक की पहचान भी कर ली गई है। जिनकी पहचान गुरप्रीत, किशु और कारण कीड़ा के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर... आज की अन्य बड़ी खबरें... ED की दिल्ली-NCR समेत 15 जगहों पर रेड; जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्शन प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गाजियाबाद और मुंबई में 15 जगहों पर छापेमारी की। जिसमें पीएमएलए, 2002 के तहत जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड और जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की गई। घर खरीदने वालों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश का आरोप लगाने वाली FIR से जुड़ी तलाशी में दफ्तरों और प्रमोटरों को निशाना बनाया गया। उनके दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 1.70 करोड़ नकद जब्त किए गए। जांच जारी है। तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में कर लिया है। 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव- 19 जून को वोटिंग, 23 जून को रिजल्ट देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख आ गई है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, गुजरात की कडी, विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और वेस्ट बंगाल की कालीगंज विधानसभा पर 19 जून को उपचुनाव होगा। 23 जून को रिजल्ट आएगा। जम्मू से मुंबई पहली चेरी कार्गो ट्रेन 3 जून को चलेगी, 30 घंटे में 24 टन सामान पहुंचेगा जम्मू-कश्मीर के कटरा रेलवे स्टेशन से मुंबई के लिए 3 जून को पहली चेरी कार्गो ट्रेन चलेगी। इसके जरिए पहली बार ताजा और जल्दी खराब होने वाले फलों को रेलवे से भेजने की शुरुआत होगी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उचित सिंघल ने बताया कि इस पहल को बागवानी विभाग और फल उत्पादक संगठनों के साथ चर्चा के बाद शुरू किया गया है। इससे सड़क यातायात का बोझ भी कम होगा और जल्दी खराब होने वाले फल बाजार तक समय पर पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि मालगाड़ी में एक VP (पूर्ण पार्सल वैन) जोड़ा जाएगा जिसमें 24 टन चेरी की खेप होगी। यह कार्गो 30 घंटे में मुंबई पहुंच जाएगा।
Click here to
Read more