भास्कर अपडेट्स:हथिनी ‘माधुरी’ को गुजरात से वापस लाने महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका
22 hours ago

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में नंदनी मठ को माधुरी उर्फ महादेवी हाथी को वापस लाने के लिए राज्य सरकार का साथ मिला है। राज्य सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में सरकार, मठ के साथ है और उसे वापस लाने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नंदनी मठ की परंपराओं और स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर कानूनी प्रक्रिया के जरिए माधुरी हथिनी को वापस लाने की कोशिश की जाएगी। पिछले 34 साल से माधुरी मठ में है और जनता चाहती है कि वह वापस आए। जानिए क्या है पूरा मामला
'माधुरी' एक 36 वर्षीय हथिनी है, जो 1992 से कोल्हापुर जिले के शिरोल तहसील के नंदनी गाँव में स्थित स्वस्तिश्री जिनसेन भट्टारक पट्टाचार्य महास्वामी संस्थान मठ में रह रही थी। पेटा (पशु अधिकार संगठन) ने आरोप लगाया कि हथिनी का इस्तेमाल वन विभाग की अनुमति के बिना जुलूस निकालने के लिए किया जा रहा था। इसके बाद मामला अदालत में गया। दिसंबर 2024 में, बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाथी के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए गुजरात के वनतारा पशु अभयारण्य में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। इससे कोल्हापुर वासियों की भावनाएं आहत हुई और हथिनी को वापस मठ लाने के लिए कई जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... आतंकी तहव्वुर राणा की निजी वकील रखने की मांग, कोर्ट 7 अगस्त को फैसला देगी; 26/11 मुंबई हमले का आरोपी 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा अपने लिए एक निजी वकील रखना चाहता है। इसके लिए वह अपने परिवार से बात करना चाहता है। उसने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दी थी। पटियाला हाउस कोर्ट ने एनआईए और जेल अधिकारियों से जवाब मिलने के बाद इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 7 अगस्त को फैसला सुनाएगी। अब तक उसकी तरफ से एक कानूनी सहायता वकील द्वारा किया जाता रहा है। लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश के आरोप में 6 बांग्लादेशी गिरफ्तार, भारत में अवैध रूप से रह रहे थे दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लाल किले में जबरन घुसने की कोशिश करने के आरोप में भारत में अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से लाल किले में प्रवेश प्रतिबंधित है। केवल रजिस्टर्ड वाहनों और लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत है। डीसीपी ने कहा- नियमित सुरक्षा जांच के दौरान, हमें 5 लोग बिना वैध एंट्री पास के मिले। पूछताछ में पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिक थे। जांच के दौरान, उनके बांग्लादेशी मूल के दस्तावेज भी मिले। बाद में उनके साथ रह रहे एक अन्य बांग्लादेशी नागरिक की भी पहचान की गई। जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 8 अगस्त को सुनवाई जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 8 अगस्त को सुनवाई कर सकता है। सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकरनारायणन ने मंगलवार को भारत के चीफ जस्टिस (CJI) बी आर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच के सामने इस मामले का उल्लेख किया। शंकरनारायणन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर लंबित मामले को सुनवाई की तारीख 8 अगस्त दिखाई दे रही है। इसे हटाया न जाए। इसके बाद CJI ने उनका आग्रह मान लिया। मंगलवार यानी 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 निरस्त किए जाने की छठी एनिवर्सरी है, जिसने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था। 11 दिसंबर, 2023 को, सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से आर्टिकल 370 को निरस्त करने के फैसले को बरकरार रखा। साथ ही सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने और राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल करने का आदेश किया था। पूरी खबर पढ़ें... असम में ₹7 करोड़ से जयादा का नशीला पदार्थ जब्त, 5 गिरफ्तार असम के कछार जिले में दो अलग-अलग अभियानों में ₹7 करोड़ से ज्यादा कीमत के नशीले पदार्थ बरामद किए गए। इसमें 216 ग्राम हेरोइन और 20 हजार याबा टैबलेट शामिल हैं। असम सीएम सरमा ने बताया कि पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ठाणे के स्कूल में 4 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न का आरोप, पेरेंट्स ने पुलिस से शिकायत की महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, माता-पिता ने आरोप लगाया है कि नीले कपड़े पहने एक व्यक्ति ने 30 जुलाई को सुबह 11:15 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच स्कूल परिसर में उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। हालांकि शुरुआती सीसीटीवी जाँच में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। पुलिस के अनुसार, स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और इलाके के अन्य गवाहों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। पिछले साल अगस्त में, ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल के शौचालय में एक पुरुष अटेंडेंट ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न किया था, जिसके बाद व्यापक विरोध और आक्रोश फैल गया था। आरोपी अक्षय शिंदे, बाद में पुलिस वाहन में ले जाते समय कथित जवाबी पुलिस गोलीबारी में मारा गया था। पुणे में मिट्टी के ढेर में दबने से 3 मजदूर घायल; नगर पालिका के प्रोजेक्ट के लिए खुदाई के दौरान हादसा पुणे के नांदेड सिटी इलाके में सोमवार को खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन मजदूर दब गए। तीनों मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। हालांकि, वे घायल हैं। यह हादसा नांदेड सिटी के पास सड़क किनारे नगर पालिका के जयका प्रोजेक्ट के तहत नदी सुधार परियोजना के लिए खुदाई के दौरान हुआ। इसी दौरान मिट्टी का एक ढेर मजदूरों पर गिर गया और मजदूर उसमें फंस गए। दमकल, पुलिस और पीएमआरडीए की टीमों ने मजदूरों को ढेर के नीचे से बाहर निकाला। मणिपुर के पहाड़ी जिलों में सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन, 15 उग्रवादी पकड़े, हथियार-बारूद बरामद मणिपुर में सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर पर जॉइंट ऑपरेशन चलाए। 29 जुलाई से 4 अगस्त के बीच मणिपुर के बिष्णुपुर, चुराचंदपुर, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में सेना, असम राइफल्स और दूसरी एजेंसियों ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान 15 विद्रोहियों को पकड़ा गया। उनके पास से 69 हथियार, 16 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, ग्रेनेड, गोला-बारूद, रेडियो सेट और दूसरा सामान जब्त किया। एकनाथ शिंदे ने शाइना एनसी को शिवसेना प्रवक्ता नियुक्त किया; अगले एक साल तक पद पर रहेंगी महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की, जो शिवसेना के प्रमुख हैं। फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं शाइना का कार्यकाल एक साल का होगा। शाइना, जो पहले भाजपा में थीं, 20 नवंबर, 2024 को होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले शिवसेना में शामिल हो गईं थीं। इसके बाद उन्होंने महानगर की मुंबादेवी सीट से 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। ओडिशा: बालासोर छात्रा के आत्मदाह के मामले में 2 एबीवीपी नेता गिरफ्तार ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के मामले में पुलिस ने एबीवीपी से जुड़े 2 छात्र नेताओं को आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें एबीवीपी के राज्य संयुक्त सचिव शुभ्र सम्बित नायक और फकीर मोहन कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ता ज्योति प्रकाश बिस्वाल शामिल हैं। उनको पहले छात्रा को बचाने का प्रयास करने वाला नायक बताया था, लेकिन जांच में सामने आया कि वे छात्रा की आत्मदाह योजना से पहले से अवगत थे।
Click here to
Read more