गुरुग्राम में IITian ने किया सुसाइड:सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डेढ़ महीने पहले सगाई हुई, मंगेतर IB में; ₹35 लाख सालाना की जॉब थी
3 hours ago

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार को सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया। इंजीनियर का शव सेक्टर 17A में किराए के मकान में पंखे से लटका मिला। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मौके से 2 मोबाइल और लैपटॉप मिले हैं। वह 2017 में मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित IIT से पासआउट हुआ था। उसने 47वीं रैंक हासिल की थी। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) एलन डिजिटल में सालाना 35 लाख के पैकेज पर नौकरी कर रहा था। अभी 26 जून को ही सगाई हुई थी। उसकी मंगेतर इंटेलिजेंस ब्यूरो में है। किराए के कमरे में मिला शव
मृतक की पहचान 26 वर्षीय मोहित चौहान निवासी गांव जाटौली के रूप में हुई है। वह गुरुग्राम के सेक्टर 17A में किराए के कमरे में रहता था। मंगलवार दोपहर उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हुई, तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो मोहित चादर के सहारे पंखे से लटका मिला। पुलिस ने कहा- नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
सेक्टर 17-18 थाना प्रभारी सज्जन ने बताया कि दोपहर बाद इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उसके परिवार को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जो इस कदम के पीछे की वजह बता सके। शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार को करवाया जाएगा। भाई से एक दिन पहले फोन पर बात हुई थी
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच छोटे भाई के साथ कॉल पर बातचीत हुई थी। उसके बाद से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ। मोहित इससे पहले ट्रेड इंडिया, स्टेबल मनी, डाउटनट और क्वांटाविड कंपनी में भी काम कर चुका था। पिता इंजीनियर, भाई एम फार्मा कर रहा
पिता संजय भी प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। वहीं छोटा भाई रोहित फर्रुखनगर में प्राइवेट कॉलेज से एम फार्मा कर रहा है। मोहित की सगाई के बाद परिवार अब उसकी शादी की तैयारियों में लगा था।
Click here to
Read more