भास्कर अपडेट्स:मुंबई एयरपोर्ट पर ₹15 करोड़ के गांजे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय के नाम से पैकेट में छिपा रखा था
4 days ago

मुंबई कस्टम ने रविवार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को 15 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया। गांजे की अनुमानित कीमत 14.73 करोड़ रुपए है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा था। उसने 'विदेश मंत्रालय (ME) के राजनयिक पाउच' लिखे एक पैकेट में गांजा छिपा रखा था। पैकेट पर विदेश मंत्रालय का स्टांप लगा था और उसे विदेश मंत्रालय के ऑफिशियल टेप से सील किया गया था। यात्री के ट्रॉली बैग में अलग-अलग UNODC (United Nations Office on Drugs and Crime) और टॉप सिक्रेट मिशन नाम से कई फर्जी रिपोर्ट्स भी थे। आरोपी पैकेट को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गोपनीय राजनयिक सामान बताकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा था। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आज की अन्य बड़ी खबरें... पुरी हादसा- जिंदा जलाई गई नाबालिग लड़की का शव ओडिशा पहुंचा; शनिवार को दिल्ली एम्स में दम तोड़ा ओडिशा के पुरी में जिस 15 साल की लड़की को जिंदा जलाया गया था। उसका शव रविवार रात दिल्ली एम्स ओडिशा लाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच, नाबालिग का शव पुरी जिले के बलंगा में उसके पैतृक स्थान पर पहुंचा। दिल्ली के एम्स में पोस्टमार्टम के बाद, लड़की का शव एक सेवा विमान से लाया गया। लड़की ने शनिवार को दम तोड़ दिया। मुख्तार अंसारी का बेटा पुलिस की गिरफ्त में, पिता की जबत संपत्तियों को वापस पाने जाली दस्तावेज बनाए गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के सबसे छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। उसने अपनी मां अफसा अंसारी के जाली हस्ताक्षर करके जब्त संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। मोहम्मदाबाद थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। उमर अंसारी को रविवार को अपने पिता की ज्ब्तब संपत्तियों को वापस पाने के लिए अदालत में कथित तौर पर जाली दस्तावेज़ जमा कर दिए थे।
Click here to
Read more