भास्कर अपडेट्स:नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बने पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, कांस्टीट्यूशनल स्टडीज सेंटर के हेड होंगे
2 months ago

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली में प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है। वे कांस्टीट्यूशनल स्टडीज सेंटर के हेड होंगे। छात्रों और कानूनी समुदाय को और अधिक जोड़ने के लिए, यूनिवर्सिटी जुलाई से इन द स्पिरिट ऑफ जस्टिस: द डीवाईसी डिस्टिंग्विश्ड लेक्चर सीरीज भी शुरू करेगी, जिसका उद्देश्य चंद्रचूड़ के न्यायशास्त्र के माध्यम से समकालीन कानूनी चुनौतियों से निपटना होगा। पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ भारत के 50वें चीफ जस्टिस के रूप में दो साल तक पद पर रहे। वे नवंबर 2024 में रिटायर हुए हैं। आज की अन्य बड़ी खबरें... पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला टीएमसी में शामिल, बोले- भाजपा ने आदिवासियों के लिए काम करने नहीं दिया पूर्व केंद्रीय मंत्री और अलीपुरद्वार से पूर्व भाजपा सांसद जॉन बारला गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने आदिवासी लोगों और चाय बागान श्रमिकों के कल्याण के लिए काम करने के उनके प्रयासों को बार-बार रोका। 2019 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतने और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री बनने वाले बारला ने 2024 के आम चुनावों के लिए टिकट से वंचित होने के बाद पार्टी की खुलकर आलोचना की थी। बराला ने कहा - अगर लोगों के लिए विकास कार्य पार्टी द्वारा ही रोक दिए जाते हैं, तो मैं इसमें क्यों रहूं? गुजरात के जामनगर के पास दिव्यांग को चलती ट्रेन से फेंका, मौत; एक आरोपी गिरफ्तार गुजरात के जामनगर के पास एक 35 साल के दिव्यांग की चलती ट्रेन से फेंके जाने से मौत हो गई। घटना बुधवार की है। जामनगर रेलवे पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को हाजी अय्यूब कछाड़िया को अरेस्ट किया है। सह-आरोपी सद्दाम कछाड़िया की तलाश जारी है। पीड़ित का शव बुधवार सुबह जामनगर के पास गुलाबनगर रेलवे ओवर-ब्रिज के नीचे मिला। जामनगर रेलवे पुलिस ने बयान में बताया कि मृतक की पहचान वडोदरा निवासी हितेश मिस्त्री (35) के रूप में हुई है। वह मंगलवार रात सौराष्ट्र एक्सप्रेस से पोरबंदर से घर लौट रहा था। पुलिस निरीक्षक भारती वेगड़ा ने बताया कि मिस्त्री अपने एक मित्र के साथ दिव्यांग यात्रियों के लिए बने कोच में यात्रा कर रहा था। वेगडा ने कहा, "पोरबंदर और जामनगर के बीच आरोपी स्पेशल कोच में घुस गए, जब मिस्त्री ने विरोध किया, तो उन्होंने उससे झगड़ा किया, उसकी पिटाई की और फिर हापा स्टेशन से पहले उसे ट्रेन से नीचे धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।" कोर्गोटालू के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मधुमक्खियों के हमले में CRPF डॉग की मौत कोर्गोटालू पहाड़ियों में सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान के दौरान CRPF की दो साल की स्निफर डॉग रोलो की मधुमक्खी के हमले में मौत हो गई। मधुमक्खियों के झुंड ने हमला किया और उसे करीब 200 बार डंक मारे थे।11 मई तक चले 21 दिन के अभियान के दौरान कुत्ते को विस्फोटकों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को सूंघने का काम सौंपा गया था। 27 अप्रैल को रोलो मारी गई। एक अधिकारी के मुताबिक जब रोलो नामक बेल्जियन शेफर्ड तलाशी कर रही थी, तभी अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। रोलो के संचालकों ने उसे पॉलीथीन शीट से ढक दिया, लेकिन मधुमक्खियां अंदर घुस गईं और उसे काट लिया। हैदराबाद के बेगम बाजार इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, रेस्क्यू जारी हैदराबाद के महाराजगंज के बेगम बाजार इलाके में गुरुवार को एक तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। रेस्क्यू टीम ने एक महिला को बचाया है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां ने आग बुझाई दिल्ली के पीतमपुरा में श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाइब्रेरी को भारी नुकसान पहुंचा है। फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि सूचना मिलते ही 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर सुबह करीब 9:40 बजे तक काबू पा लिया गया। फिलहाल कॉलेज कैंपस में कूलिंग ऑपरेशन जारी है। UP के बलरामपुर में एक परिवार के 5 लोगों की मौत, शादी से लौट रही अर्टिगा कार को ट्रक ने टक्कर मारी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शादी से लौट रही अर्टिगा कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। कार में 13 लोग सवार थे, 8 की हालत गंभीर है। हादसा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के पास बुधवार देर रात करीब एक बजे हुआ। ट्रक ने पीछे से अर्टिगा कार को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार कई मीटर तक रगड़ती हुई चली गई। म्यांमार सीमा पर सुरक्षाबलों ने 10 उग्रवादियों को ढेर किया, हथियार और विस्फोटक बरामद भारत-म्यांमार सीमा से सटे मणिपुर के चंदेल जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दस सशस्त्र उग्रवादियों को ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन असम राइफल्स की एक इकाई ने पूर्वी कमान के तहत स्पीयर कोर के निर्देशन में चलाया। सूत्रों के मुताबिक, खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव के पास उग्रवादियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद विशेष अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
Click here to
Read more