ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का पहला राजस्थान दौरा:22 मई को बीकानेर आएंगे; देशनोक करणी माता के करेंगे दर्शन
2 months ago

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 22 मई को राजस्थान के दौरे पर आएंगे। पीएम मोदी बीकानेर में देशनोक करणी माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद देशनोक में बने आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और सीएम भजनलाल शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से बीकानेर के नाल एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलिकॉप्टर में देशनोक जा सकते हैं। देशनोक से भारत-पाक बॉर्डर करीब 200 किलोमीटर है। उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को जयपुर में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा- भारत ने इस बार सिर्फ लड़ाई नहीं लड़ी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बड़ी कूटनीतिक लड़ाई लड़ी है और इसे जीता भी है। धनखड़ ने कहा- दुनिया ने देखा आकाश का क्या मतलब है, ब्रह्मोस का क्या मतलब है। अब दुनिया ने उस ताकत को पहचाना है। सीएम को जान से मारने की धमकी
गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल परिषद के अध्यक्ष (IAS) नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिली। सीएम और खेल परिषद की आईडी पर मेल कर यह धमकी दी गई। मेल में लिखा है- रेप पीड़िता के मामले में अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हम सीएम का मर्डर कर सकते हैं। उनके टुकड़े कर देंगे। नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा है- टुकड़े कर काले सूटकेस में पैक कर देंगे। भारत-पाक बॉर्डर पर गिरा ड्रोन
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में ड्रोन गिरा है। गांव 12 ए के खेत में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 9:45 बजे देखा। फौरन अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। SHO ईश्वर जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और BSF को भी सूचित किया। बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंची। ड्रोन 5 से 7 फीट लंबा है। इसमें लगा कैमरा टूटकर अलग गिरा हुआ मिला। पाक बॉर्डर से राजस्थान की लगती सीमा... भारत-पाक युद्ध से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए... राजस्थान का RAW जासूस, पाकिस्तानी सेना में मेजर बना:पाकिस्तानी लड़की से शादी, कभी वापस नहीं लौटा, इंदिरा गांधी कहती थीं 'ब्लैक टाइगर' भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी जिलों की पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग पढ़िए...
Click here to
Read more