भास्कर अपडेट्स:ओडिशा के गंजम में चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, बिजनेसमैन से 1 लाख रुपए की लूट की थी
2 months ago

ओडिशा के गंजम जिले में पुलिस ने व्यापारियों से एक लाख रुपए की लूट करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को दिगपहांडी इलाके में आरोपियों ने दो व्यापारियों से पैसे लूटे थे। ये व्यापारी पैसे देने के लिए मोटरसाइकिल से बरहामपुर जा रहे थे। तभी आरोपियों ने पुलिस बनकर उनकी बाइक को रोका और 3200 रुपए का जुर्माना मांगा। जब व्यापारियों ने जुर्माना देने से मना किया तो बैग छीनकर भाग गए। आज की अन्य बड़ी खबरें... महाराष्ट्र के कोल्हापुर में टोल प्लाजा पर डीजल टैंक फटने से ट्रक कंटेनर में आग, टोल बूथ में दो कैश कलेक्शन केबिन जले महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात कोगनोली टोल प्लाजा पर ट्रक कंटेनर में डीजल टैंक फटने से आग लग गई। आग टोल बूथ तक फैल गई, जिससे दो कैश कलेक्शन केबिन जल गए। अंदर मौजूद कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तमिलनाडु के तंजावुर में बस और वैन की टक्कर में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत तमिलनाडु के तंजावुर जिले में बुधवार को राज्य परिवहन निगम की बस और वैन की टक्कर में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा नागपट्टिनम-तिरुचि हाईवे पर रात करीब 8 बजे हुआ। मरने वाले सभी लोग वैन में सवार थे। सबकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान की जा रही है। दो लोग घायल भी हुए हैं।
Click here to
Read more