भास्कर अपडेट्स:पुणे में मिट्टी के ढेर में दबने से एक मजदूर की मौत, 2 घायल; नगर पालिका के प्रोजेक्ट के लिए खुदाई के दौरान हादसा
2 days ago

पुणे के नांदेड सिटी इलाके में सोमवार को खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन मजदूर दब गए। इनमें एक की मौत हो गई। दो मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। यह हादसा नांदेड सिटी के पास सड़क किनारे नगर पालिका के जयका प्रोजेक्ट के तहत नदी सुधार परियोजना के लिए खुदाई के दौरान हुआ। इसी दौरान मिट्टी का एक ढेर मजदूरों पर गिर गया और मजदूर उसमें फंस गए। दमकल, पुलिस और पीएमआरडीए की टीमों ने मजदूरों को ढेर के नीचे से बाहर निकाला। आज की अन्य बड़ी खबरें... मणिपुर के पहाड़ी जिलों में सुरक्षाबलों का जॉइंट ऑपरेशन, 15 उग्रवादी पकड़े, हथियार-बारूद बरामद मणिपुर में सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर पर जॉइंट ऑपरेशन चलाए। 29 जुलाई से 4 अगस्त के बीच मणिपुर के बिष्णुपुर, चुराचंदपुर, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व जिलों में सेना, असम राइफल्स और दूसरी एजेंसियों ने मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान 15 विद्रोहियों को पकड़ा गया। उनके पास से 69 हथियार, 16 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस, ग्रेनेड, गोला-बारूद, रेडियो सेट और दूसरा सामान जब्त किया। एकनाथ शिंदे ने शाइना एनसी को शिवसेना प्रवक्ता नियुक्त किया; अगले एक साल तक पद पर रहेंगी महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की, जो शिवसेना के प्रमुख हैं। फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं शाइना का कार्यकाल एक साल का होगा। शाइना, जो पहले भाजपा में थीं, 20 नवंबर, 2024 को होने वाले विधानसभा चुनावों से कुछ दिन पहले शिवसेना में शामिल हो गईं थीं। इसके बाद उन्होंने महानगर की मुंबादेवी सीट से 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गईं। ओडिशा: बालासोर छात्रा के आत्मदाह के मामले में 2 एबीवीपी नेता गिरफ्तार ओडिशा के बालासोर में आत्मदाह करने वाली छात्रा के मामले में पुलिस ने एबीवीपी से जुड़े 2 छात्र नेताओं को आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें एबीवीपी के राज्य संयुक्त सचिव शुभ्र सम्बित नायक और फकीर मोहन कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ता ज्योति प्रकाश बिस्वाल शामिल हैं। उनको पहले छात्रा को बचाने का प्रयास करने वाला नायक बताया था, लेकिन जांच में सामने आया कि वे छात्रा की आत्मदाह योजना से पहले से अवगत थे।
Click here to
Read more