भास्कर अपडेट्स:दिल्ली के सदर बाजार इलाके में दुकान में आग लगी, 10 फायर बिग्रेड मौके पर
3 weeks ago

दिल्ली के सदर बाजार में एक दुकान में शनिवार दोपहर आग लग गई। घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दुकान में से काला धुआं निकलता नजर आ रहा है। फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां मौके पर हैं। आग बुझाने का काम जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें... ISRO ने गगनयान के लिए सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गगनयान मिशन के लिए सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम (एसएमपीएस) का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसरो ने शनिवार को बताया कि इस सिस्टम के सभी जरूरी परीक्षण भी पूरे कर लिए गए हैं। शुक्रवार को इस सिस्टम का 350 सेकंड (करीब 6 मिनट) तक एक बड़ा परीक्षण किया गया। इसका मकसद यह देखना था कि अगर उड़ान के दौरान कोई गड़बड़ी हो जाए और मिशन को बीच में रोकना पड़े तो यह सिस्टम सही तरीके से काम कर पाएगा या नहीं। गौरतलब है कि गगनयान मिशन भारत का पहला मानव अंतरिक्ष मिशन है। इसरो ने एक बयान में कहा कि हॉट परीक्षण के दौरान प्रोपल्शन सिस्टम का प्रदर्शन पूर्वानुमानों के अनुसार सामान्य रहा। इसरो के मुताबिक,यह सिस्टम उस हिस्से को मदद करता है जो इंसानों को लेकर अंतरिक्ष में जाएगा। इसका काम रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाना व दिशा को कंट्रोल करना है। साथ ही अगर कोई गड़बड़ी हो जाए तो मिशन को बीच में रोककर अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित धरती पर वापस लाना है। अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्री लापता; सर्च ऑपरेशन शुरू जम्मू-कश्मीर के रेलपतरी में अमरनाथ यात्रा के दौरान लापता हुए एक यात्री की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। आशंका है कि यात्री रास्ते में एक नाले में गिर गया। लापता यात्री की पहचान सुरिंदर पाल अरोड़ा के रूप में हुई है, जो लुधियाना के रहने वाले हैं और गैन चंद अरोड़ा के पुत्र हैं। वह अमरनाथ गुफा की ओर जाते समय छेश्मा पॉइंट के पास अचानक लापता हो गए। जानकारी मिलते ही जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस, SDRF, ITBP और स्थानीय पुलिस की टीमें एक साथ मौके पर पहुंचीं और संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हल्दीराम के डायरेक्टर से 9.5 करोड़ रुपए की ठगी, कंपनी में निवेश का झांसा दिया मिठाई-नमकीन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हल्दीराम के एक डायरेक्टर से मुंबई के चार लोगों ने ₹9.38 करोड़ की ठगी की। इन्होंने निवेश पर ऊंचे रिटर्न का वादा किया था। आरोपियों की पहचान बांद्रा निवासी समीर अब्दुल हुसैन लालानी (51), पत्नी हीना लालानी (47), बेटे अलीशान लालानी (25) और ठाणे के कल्याण निवासी प्रकाश भोसले के रूप में हुई है।
पुलिस ने मुताबिक, लालानी परिवार ने हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल लि. और ओम इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर कमल अग्रवाल को अपनी कंपनी रॉयल ड्राईफ्रूट्स प्रा.लि. में निवेश का झांसा दिया। उन्होंने अग्रवाल के निवेश अधिकारी से संपर्क किया, जाली बैलेंस शीट और व्यावसायिक रिकॉर्ड पेश किए। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, स्थानीय लोग बचाव में जुटे दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला इमारत ढह गई। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। मलबे से तीन-चार लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
Click here to
Read more