भट्टी बोला-मूसेवाला के मर्डर में राजनेता-सरकारी लोग शामिल:पाकिस्तानी डॉन का दावा-वारदात भारतीय एजेंसियां करती हैं, लॉरेंस सिर्फ उनका जिम्मा लेता है
3 hours ago

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस गैंग के साथ कुछ राजनेता और सरकारी लोग भी शामिल थे। विदेश में बैठे लॉरेंस के कुछ दोस्त भी इस मर्डर के पीछे थे। भट्टी ने दावा किया कि किसी समय मूसेवाला और लॉरेंस के बीच दोस्ताना रिश्ते थे। लॉरेंस को खर्च वगैरह के लिए मूसेवाला पैसे भी भेजता था, लेकिन जब लॉरेंस गैंग की डिमांड बढ़ गई तो यह दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। उसके बाद मूसेवाला के मर्डर की साजिश रची गई। शहजाद भट्टी ने यह दावा एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट में किया जिससे जुड़ा वीडियो अब वायरल हो रहा है। 7 दिन पहले किए गए इस पॉडकास्ट में भट्टी ने लॉरेंस से अपनी दोस्ती और फिर दुश्मनी होने तक की कहानी भी बताई। सिद़्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब में मानसा जिले के जवाहरके गांव में 4 शूटरों ने दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उससे कुछ दिन पहले ही पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी। पॉडकास्ट में भट्टी ने यहां तक कहा कि लॉरेंस खुद कुछ नहीं करता। सारी वारदातें भारत की सरकारी एजेंसियां करती हैं और लॉरेंस सिर्फ उनकी जिम्मेदारी लेता है। मुझे भी डेढ़ साल से मरवा देने की धमकियां मिल रही हैं। पाकिस्तानी डॉन ने क्या-क्या कहा.... भट्टी का हथियारों का काम, पाकिस्तान में पाबंदी
शहजाद भट्टी के संबंध बड़े भू-माफिया और अंडरवर्ल्ड से रहे हैं। इसी वजह से उस पर पाकिस्तान में पाबंदी लगी। वह पाकिस्तान के डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता था। हालांकि, अब दोनों में किसी बात को लेकर खटपट हो चुकी है। भट्टी का नेटवर्क पाकिस्तान के अलावा यूरोप, यूके, अमेरिका, कनाडा और दुबई तक फैला है। शहजाद भट्टी का बम बनाने और हथियारों की अवैध तस्करी का बड़ा नेटवर्क है। वह चीन, अमेरिका और रूस से ऑर्डर पर हथियार मंगवाता है। वह लेटेस्ट हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें-वीडियो शेयर करता रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उसके हथियार पाकिस्तान के रास्ते भारत भेजे जाते हैं, जिन्हें यहां के कई कुख्यात अपराधी खरीदते हैं। लॉरेंस की वो धमकी, जिसके बाद भट्टी ने दोस्ती तोड़ी
इसी साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले के बाद लॉरेंस गैंग के नाम से एक पोस्ट सामने आई जिसमें कहा गया, 'पहलगाम में बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा है। इसका बदला हम जल्द ही लेंगे। इन्होंने हमारे नाजायज आदमी मारे हैं। हम इनके जायज मारेंगे। पाकिस्तान में घुसकर एक ही ऐसा मारेंगे, जो 1 लाख के बराबर होगा। ऐसी नीच हरकत करोगे तो पाकिस्तान में घुसकर ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।' लॉरेंस गैंग की इस पोस्ट के बाद भट्टी ने वीडियो जारी कर लॉरेंस को धमकाते हुए कहा था- मैं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के राज खोल दूंगा। अब दोस्ती खत्म। देश पर बात आएगी तो चुप नहीं बैठेंगे।'
Click here to
Read more