भिवानी मनीषा मर्डर मिस्ट्री-खुदकुशी एंगल से भी जांच:बिना नाम का सुसाइड नोट वायरल, स्प्रे खरीदने की चर्चा; पुलिस बोली-कुछ कहना जल्दबाजी
7 hours ago

हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में सोमवार को घटनाक्रम तेज हो गया। लाश मिलने के 5 दिन बाद यह बात सामने आई कि पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सुसाइड के एंगल को भी देखा जा रहा है। हालांकि, शाम को भिवानी पुलिस के PRO ने एक सूचना जारी कर स्पष्ट किया कि अभी गहन जांच चल रही है और पुलिस आधिकारिक तौर पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया है कि 19 साल की मनीषा ने 11 अगस्त को, जिस दिन वह लापता हुई, एक दुकान से कीटनाशक स्प्रे खरीदा था। संबंधित दुकानदार ने अपने रिकॉर्ड में उसकी एंट्री भी की। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की है। इसी बीच, एक पन्ने का सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है। इस पर कहीं भी मनीषा का नाम या साइन नहीं हैं। नोट के ऊपरी कोने में 11 अगस्त की तारीख लिखी है। हरियाणवी लहजे का ये सुसाइड नोट रोमन भाषा में लिखा गया है। भिवानी के एसपी सुमित कुमार ने एक सुसाइड नोट सामने आने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- यह सुसाइड नोट मनीषा ने ही लिखा है या नहीं, इसकी जांच हो रही है। पुलिस को एक-दो रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। अभी जांच टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। स्कूल से निकलकर, 200 मीटर दूर दुकान से खरीदा कीटनाशक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी तक की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि मनीषा ने 11 अगस्त को ही एक दुकान से कीटनाशक स्प्रे खरीदा। वह जिस स्कूल में पढ़ाती थी, उससे तकरीबन 200 मीटर दूर स्थित दुकान से यह स्प्रे खरीदा गया। दुकानदार ने बाकायदा अपने रजिस्टर में इसकी एंट्री की। पुलिस ने अपनी पूछताछ में उस दुकानदार को शामिल किया है। स्कूल कॉपी में लिखा सुसाइड नोट
इस मामले में एक सुसाइड नोट भी सामने आया है, जो स्कूल कॉपी के पन्ने पर लिखा गया है। यह रोमन भाषा में लिखा गया है और इसका लहजा हरियाणवी है। इस सुसाइड नोट पर न तो कोई नाम है और न ही मनीषा के साइन हैं। दावा किया जा रहा है कि यह पेज घटनास्थल से ही मिला। भिवानी के एसपी सुमित कुमार का कहना है कि इस सुसाइड नोट की जांच करवाई जा रही है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस बात की पुष्टि नहीं करता कि यह सुसाइड नोट मनीषा का ही है। लार का सैंपल लिया, रिपोर्ट का इंतजार
मनीषा की गर्दन पर मौजूद निशान किसी धारदार हथियार के हैं या जानवर के काटने के? यह महत्वपूर्ण सवाल है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लाश के मुंह और गर्दन के पास से लार के सैंपल लिए गए हैं, ताकि पता चल सके कि किसी जानवर ने बॉडी को नुकसान पहुंचाया है या नहीं? पुलिस ने मधुबन में बनी फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) में कुल 10 सैंपल भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट का इंतजार है। भिवानी पुलिस PRO की ओर से जारी बयान भिवानी के SP सुमित कुमार की ओर से स्पष्ट किया जाता है कि पुलिस मनीषा से जुड़े मामले की गहनता से जांच कर रही है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी जांच या निष्कर्ष पर कोई आधिकारिक टिप्पणी या पुष्टि नहीं की है। इसके बावजूद अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर इनको संचालित करने वाले व्यक्ति बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों का प्रकाशन कर रहे हैं। अतः सभी ध्यान दें कि जांच पूरी होने तक बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के झूठी खबरों को किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न तो चलाएं और न ही उसे फारवर्ड करें। ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब पढ़िए सुसाइड नोट में क्या लिखा... सॉरी मम्मी पापा
मैं मेरी वजह से आप दोनों को प्रॉब्लम में नहीं देख सकती।
आप दोनों ने मेरी खातिर बहुत कुछ किया और वैसे भी मेरे से सब दुखी थे।
मैं सबकी बातें, जमाने की बातें, सोचती हूं और फिर भी दुखी हो रही हूँ।
ना मैं गलत थी और ना मैंने कुछ गलत काम किया।
बस मैं पेरेंट्स का ड्रीम पूरा करना चाहती थी।
मैं BSc नर्सिंग कर रही थी क्योंकि NORCET क्रैक किया था और एक नर्सिंग ऑफिसर बनकर मम्मी पापा का सपना पूरा करना चाहती थी।
लेकिन मैं आप दोनों पर बोझ नहीं बन सकती।
आई एम सॉरी मम्मी पापा, मैंने कभी आप दोनों को हर्ट किया हो तो।
और आप दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता हो।
थैंक्यू, मुझे ये जिंदगी देने के लिए मम्मी और पापा।
मैं आभारी हूं कि आपने मुझे एक राजकुमारी की तरह पाला।
कोई हो तो प्लीज मेरे पेरेंट्स का ख्याल रखना। सुसाइड नोट की कॉपी... लोगों को पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं
मनीषा मर्डर मिस्ट्री में लोगों को पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं है। सोमवार शाम को 4 बजे जैसे ही धरना कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुई। भीड़ सीधे दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे ( NH-709E) पर पहुंच गई और रोड जाम कर दिया। लोगों का कहना कि उन्हें पुलिस की सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं है। पुलिस मर्डर केस को सुसाइड दिखाना चाह रही है। इससे पहले दिन में भीड़ ने रोड जाम किया था, हालांकि करीब आधे घंटे बाद रास्ता खोल दिया था। लोगों का सवाल-सुसाइड नोट था तो 5 दिन छिपाया क्यों
आक्रोशित भीड़ का एक ही सवाल है कि पुलिस अब सुसाइड नोट सामने आने की बात कह रही है। यदि सुसाइड नोट मनीषा के शव के पास मिला था, तो पुलिस ने इसे अब तक छिपाया क्यों? इससे पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
-------------------- मनीषा केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मनीषा मर्डर मिस्ट्री, भिवानी-हांसी रोड जाम, पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरे छात्र संगठन, बोले- सस्पेंशन से काम नहीं चलेगा, कातिल पकड़ो हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की लाश मिलने से उपजा रोष पूरे प्रदेश में फैल गया है। 14 अगस्त को लाश मिलने के बाद पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है। इसे देखते हुए एक तरफ परिजन लाश लेने से इनकार कर 5 दिन से धरने पर बैठे हैं। चर्चा यह भी है कि भिवानी पुलिस इसको लेकर आज कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more