Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    बीजापुर में IED ब्लास्ट...एक जवान शहीद, 3 जख्मी:सर्चिंग पर निकली थी DRG की टीम, पैर रखते ही फटा; प्रेग्नेंट पत्नी-बेटे ने दी अंतिम विदाई

    11 hours ago

    1

    0

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से DRG का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि 3 जवान घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि रविवार सुबह DRG की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान प्रेशर आईईडी पर पैर रखते ही ब्लास्ट हो गया जिसमें DRG जवान दिनेश नाग (38) शहीद हो गए। घटना भोपालपट्नम थाना इलाके की है। जानकारी के मुताबिक, 17 अगस्त को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम नक्सली विरोधी अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान भोपालपट्नम इलाके के उल्लूर के जंगल में 18 अगस्त की सुबह IED ब्लास्ट हो गया। शहीद जवान को बीजापुर में अंतिम विदाई दी गई। शहीद वाटिका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि शहीद दिनेश नाग की पत्नी पूजा 4 माह की गर्भवती है। उनका एक लड़का है, जो 8 साल का है। ये तस्वीरें भी देखिए... ब्लास्ट में 3 जवान घायल जबकि 3 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। शुरुआती इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया जा सकता है। पुलिस अफसरों ने बाद में विस्तार से जानकारी देने की बात कही है। 6 अगस्त को 1 नक्सली ढेर बता दें कि इससे पहले बीजापुर जिले में 6 अगस्त को जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया था। मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद कर लिया गया था। मामला गंगालूर थाना इलाके का है। वहीं बीजापुर में एनकाउंटर के डर से एक महिला नक्सली समेत 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया था। 9 नक्सलियों में से 6 नक्सलियों पर 24 लाख रुपए का इनाम घोषित हैं। इनमें एक नक्सली 8 लाख और दो 5-5 लाख के साथ तीन नक्सली 2-2 लाख रुपए के इनामी हैं। 26 जुलाई को मारे गए थे 17 लाख के 4 इनामी इसके पहले बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में 26 जुलाई की शाम 17 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सली मारे गए थे। इनमें 2 महिला और 2 पुरुष नक्सली शामिल हैं। सभी के शव, INSAS, SLR समेत बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक जिले के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। एनकाउंटर में 4 हार्डकोर नक्सली मारे गए थे। 18 जुलाई को मारे गए थे 6 नक्सली इसके पहले 18 जुलाई को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया था। मुखबिर की सटीक सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। जहां फोर्स ने माओवादियों को घेर कर मार गिराया। बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानसून जारी है। इस दौरान पुलिस का नक्सलियों से सामना हुआ। दोनों तरफ से फायरिंग हुई थी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर वाली जगह से AK-47 और SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए थे। शाह की डेडलाइन, 2026 तक करेंगे नक्सलवाद का खात्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे। वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं। .................................... नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने पहले कहा 400...अब बोले-357 साथी ढेर: देशभर में मारे गए माओवादियों का आंकड़ा जारी किया; बीजापुर में 2 शिक्षा दूतों की हत्या की नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने देशभर में मारे गए साथियों का आंकड़ा जारी किया है। जारी बुकलेट में कहा गया है कि सालभर में देश के अलग-अलग राज्यों में उनके कुल 357 साथी मारे गए हैं, जबकि कुछ महीने पहले भी नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता ने लेटर जारी किया था। जिसमें डेढ़ साल में 400 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने का जिक्र था। पढ़ें पूरी खबर... .............................................. इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 2.54 करोड़ के 66 इनामी नक्सलियों का सरेंडर:पहली बार SZCM कैडर नक्सली ने डाले हथियार; 18 महीनों में 1,570 ने छोड़ी हिंसा छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 5 जिलों में एक ही दिन में 66 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन पर कुल 2 करोड़ 54 लाख रुपए का इनाम घोषित है। बीजापुर जिले में सरेंडर किए 25 नक्सलियों में से 23 पर 1 करोड़ 15 लाख का इनाम है। इसमें एक SZCM (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) कैडर का भी नक्सली शामिल है। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    पटना में STET कैंडिडेट्स पर पुलिस का लाठीचार्ज, VIDEO:CM हाउस का घेराव करने निकले थे; डाकबंगला चौराहे से सभी को खदेड़ा गया
    Next Article
    हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह फिर शादी करेंगे:पंजाब की असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ सात फेरे लेंगे; पहली पत्नी से हो गया था तलाक

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment