बिलासपुर NTPC-प्लांट में 1 मौत, 4 मजदूर घायल:मेंटेनेंस के दौरान टूटा प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म, यूनिट-5 गेट के बाहर परिजनों का हंगामा, फोर्स तैनात
1 day ago

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के NTPC सीपत प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। प्लांट की यूनिट-5 में मेंटनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया। हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के मुताबिक मृत मजदूर का नाम श्याम साहू है, जो सीपत थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव का रहने वाला था। हादसे के बाद तत्काल मजदूरों को NTPC हॉस्पिटल, सिम्स और अपोलो भेजा गया। सिम्स में एक की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन NTPC प्लांट के बाहर मौजूद हैं। गेट के बाहर और सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि प्रबंधन कोई जानकारी नहीं दे रहा। वह गेट के बाहर रोते-बिलखते गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हादसे के बाद की ये तस्वीरें देखिए... सीपत NTPC गेट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात सीपत NTPC हादसे के बाद ग्रामीण भड़के हुए हैं। सैकड़ों की संख्या में गुस्साए ग्रामीण यूनिट-5 गेट के पास जमा हो गए हैं। गेट के बाहर जमकर हंगामा कर रहे हैं। एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गेट के बाहर तनावपूर्ण माहौल है। 5 संविदा श्रमिक घायल, एक की मौत वहीं NTPC सीपत के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि सीपत स्टेशन के यूनिट 5 में हादसे की जानकारी आई है, जिसमें 5 संविदा श्रमिक घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है। हादसे के कारणों की जांच चल रही है। जांच के बाद डिटेल में जानकारी दी जाएगी। हादसे से जुड़ी ये तस्वीरें भी देखिए... NTPC प्लांट में हुए हादसे ................................ इससे संबंधित यह खबर भी पढ़ें बिलासपुर NTPC में हादसा: सीपत प्लांट में बॉयलर फटा, ब्लास्ट से पेंट हाउस की छत क्षतिग्रस्त, 500 मेगावाट की यूनिट ठप; अफसर बोले- दो दिन में फिर हो जाएगी शुरू छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सीपत स्थित NTPC प्लांट में 4 साल पहले ब्लास्ट हो गया था। धमाका इतना तेज था कि पेंट हाउस की छत उड़ गई थी। वहीं 500 मेगावाट की यूनिट ठप हो गई थी। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि प्लांट में बॉयलर लीकेज होने के कारण ऐसा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more