बुलेट की रोशनी में बन रहा राहुल गांधी का हेलीपैड:कल सासाराम से वोट अधिकार यात्रा की करेंगे शुरुआत, तेजस्वी भी रहेंगे मौजूद
20 hours ago

सासाराम से 17 अगस्त से महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है। प्रशासन ने राहुल गांधी के विशेष विमान के लिए पहले से चयनित बिहार पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को बदलकर एसपी जैन कॉलेज कर दिया था। आनन-फानन में जिला प्रशासन की ओर से बाइक की रोशनी में हेलीपैड बनाया जा रहा है। काम कर रहे मजदूर से बात करने पर इन लोगों ने बताया कि, हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बना रहे हैं। DM उदिता सिंह ने बताया कि 'राहुल गांधी के सभा और हेलिकॉप्टर लैंडिंग की जगह को बदला गया है। शहर से बाहर सभा और लैंडिंग की अनुमति दी गई है। ताकि व्यवस्थाओं में हमें परेशानी ना हो और लोगों को भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।' हेलीपैड निर्माण से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह बोले- प्रशासन चाहता है कि यहां रैली ना हो सुधाकर सिंह ने बताया कि '17 जुलाई को राहुल गांधी का सभा स्थल सासाराम के हवाई अड्डा पर तय हुआ है। सुबह 10 बजे से सभा शुरू होगी। हेलिकॉप्टर की अनुमति अगर नहीं दी जाती है, तो गाड़ी से राहुल गांधी शहर आएंगे।' 'लौटने के दौरान भी वे शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए ही जाएंगे। प्रशासन चाहता है कि, यहां पर रैली न हो। मतदाता, इलेक्शन कमिशन के खिलाफ ये आंदोलन है। ये सभी नहीं चाहते हैं कि यहां से आंदोलन या यात्रा की शुरुआत हो। ये सत्ता पक्ष के साथ में खेलने की कोशिश है।' रोड मार्च की तैयारी सुधाकर सिंह ने कहा कि 'अगर आज शाम तक अनुमति नहीं मिली तो भी कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा। 17 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर भी लैंड करेगा और रोड मार्च भी हर हाल में होगा। इस दौरान गठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल रहेंगे।' 25 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में वोट चोरी के आरोप पर कांग्रेस नेता की वोट अधिकार यात्रा 23 जिलों से गुजरेगी, जो 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। विधानसभा चुनाव से पहले शाहाबाद से लेकर मगध, अंग, कोसी, सीमांचल, मिथिला, तिरहुत और सारण में घूमकर महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। इस यात्रा के दौरान बीच में तीन दिन का ब्रेक रखा जाएगा। अगर किसी दल को बीच में संगठनात्मक कार्य करना पड़ा, तो वह कर सकता है, लेकिन अन्य दल यह यात्रा जारी रखेंगे। यात्रा के लिए खास लोग और जिला कोऑर्डिनेटर तय महागठबंधन ने इस यात्रा के लिए खास लोगों को तैयार किया है। वहीं, कांग्रेस ने 25 जिलों में वोट अधिकार यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति भी कर दी है। SIR को लेकर चुनाव आयोग पर हमलावर इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य चुनाव आयोग द्वारा SIR के नाम पर किए जा रहे कथित फर्जीवाड़े को लेकर जनता को जागरूक करना है। महागठबंधन का कहना है कि वे इस अभियान के माध्यम से लोगों तक अपनी बात रखेंगे और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे। अलग-अलग जिलों में सम्मेलन और जनसभा कार्यक्रम के तहत मोतिहारी में महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में संविधान सम्मेलन का आयोजन होगा। वहीं, आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा होगी। यात्रा का समापन पटना के गांधी मैदान में वोट अधिकार रैली के साथ किया जाएगा। ------------- ये खबर भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव- बिहार में 17 सिटिंग विधायकों के टिकट नहीं काटेगी कांग्रेस:महागठबंधन में 55 सीटों पर दावेदारी, टिकट बंटवारे में दिखेगा राहुल का सोशल फॉर्मूला अबकी बार बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपने प्रदर्शन में सुधार की पुरजोर कोशिश कर रही है। महागठबंधन में सीट का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस अंदरखाने चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों को चुनना शुरू करने वाली है। कांग्रेस की टॉप सोर्स के मुताबिक, पार्टी अपने वर्तमान विधायकों का टिकट नहीं काटेगी। उन्हें इसकी जानकारी दे दी गई है। पार्टी ने ऐसा निर्णय अंदरूनी सर्वे के आधार पर लिया है। पूरी खबर पढ़िए
Click here to
Read more