Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस:कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं; इसे सरेंडर करें

    2 days ago

    4

    0

    चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है। बिहार की दीघा विधानसभा के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने नोटिस में कहा है कि आपने प्रेस कांफ्रेंस में ईपिक संख्या RAB2916120 दिखाया, जो आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। इस ईपिक कार्ड का विवरण और मूल कार्ड आयोग को उपलब्ध कराए, ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। NDA नेताओं ने तेजस्वी के खिलाफ वो वोटर आईडी रखने के मामले में FIR करने की मांग की है। तेजस्वी के दो ईपिक नंबर वाले वोटर कार्ड तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था- मेरा नाम वोटर लिस्ट से कटा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। उन्होंने कहा, 'BLO आई थीं और हमारा सत्यापन करके गई हैं। फिर भी मतदाता सूची में नाम नहीं है।' वहीं जब दैनिक भास्कर ने पूछा कि आपकी पत्नी का वोटर ID कार्ड बना है या नहीं। उन्होंने कहा, 'जब मेरा ही नहीं बना तब मेरी पत्नी का कैसे बन जाएगा।' उन्होंने आयोग से ये भी पूछा कि 'अब मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा।' प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने अपना वोटर आईडी कार्ड जारी किया। वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए EPIC नंबर डाला, जिसके रिजल्ट में लिखा आया- NO RECORDS FOUND। तेजस्वी ने ये पूरी प्रोसेस स्क्रीन पर दिखाई थी। DM ने भी की पुष्टि, लिस्ट में पति-पत्नी के नाम भास्कर के फैक्ट चेक पर पटना DM एस एन त्यागराजन ने भी मुहर लगाई। थोड़ी देर बाद उन्होंने लिस्ट जारी कर तेजस्वी के दावे को गलत बताया। उन्होंने बूथ लिस्ट जारी की है, जिसमें 416वें नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम, उनकी तस्वीर है। DM ने कहा कि 'कुछ समाचार माध्यमों से ये जानकारी मिली है कि तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है। इस बारे में जिला प्रशासन, पटना द्वारा जांच की गई। इसमें पता चला कि नेता प्रतिपक्ष का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज है।''वर्तमान में उनका नाम मतदान केन्द्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, क्रम संख्या 416 पर अंकित है। इससे पहले उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन, मतदान केन्द्र संख्या 171, क्रम संख्या 481 पर दर्ज था।' NDA की पार्टियों की मांग- तेजस्वी पर FIR हो रविवार को पटना में NDA के घटक दलों भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम पार्टी और आरएलएम के प्रवक्ताओं ने तेजस्वी पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाते हुए FIRदर्ज करने की मांग की। भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि 'देश के स्तर पर राहुल गांधी और राज्य के स्तर पर तेजस्वी यादव शून्य साबित हो चुके हैं। तेजस्वी ने सनसनी फैलाने की कोशिश की। लेकिन, चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि उनका नाम सूची में मौजूद है। तेजस्वी ने जानबूझकर दो EPIC नंबर दिखाए, जो कानूनन अपराध है।' डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी से पूछा- क्या तेजस्वी यादव ने दो मतदाता कार्ड बनवाए ? क्या तेजस्वी यादव ने इसी तरह और भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के दो-दो मतदाता कार्ड बनवाए हैं? सम्राट चौधरी ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'तेजस्वी यादव का हमेशा से दीघा विधानसभा में मतदाता सूची में नाम रहा है। और उनका एपिक नंबर RAB0456228 है। इसी वोटर कार्ड के आधार पर वो 2015 और 2020 में चुनाव लड़े हैं।' 'जब 2015 से 2025 तक हर बार EPIC नंबर - RAB0456228 का उपयोग कर तेजस्वी यादव चुनाव लड़े और दीघा विधानसभा में मतदान भी किया तो आज ये एक और EPIC नंबर - RAB2916120 का मतदाता कार्ड कहां से लाए है?' भाजपा बोली- तेजस्वी SIR से डर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल किया, क्या इसलिए तेजस्वी यादव SIR से डर रहे थे। पार्टी के सर्वोच्च नेता का जब ये हाल है तो कार्यकर्ताओं का क्या होगा। वोटर लिस्ट से जुड़ी बयानबाजी और राजनीतिक हलचल जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
    Click here to Read more
    Prev Article
    IND vs ENG: 'I won't lose my wicket' - Akash Deep reveals pep-talk that charged him up
    Next Article
    असम में पत्नी ने पति की हत्या करवाई:बेटी ने भी साथ दिया; पहले भी बनाया था प्लान, फेल हुआ; जुलाई में मर्डर

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment