एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस एनकाउंटर, पैर में गोली लगी, फरीदाबाद में छिपा था
4 hours ago

हरियाणा के गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को फरीदाबाद में इशांत के छिपे होने की खबर मिली थी। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीसीपी मुकेश मल्होत्रा की टीम ने सुबह 4 बजे पर्वतीय कॉलोनी में दबिश दी। बचने के लिए भाग रहे इशांत ने पुलिस पर 6 राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में इशांत घायल हो गया। मुठभेड़ में इशांत के पैर में गोली लगी है। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है। 17 अगस्त को सुबह 5.30 बजे सेक्टर 57 एल्विश के घर पर 24 राउंड फायरिंग हुई थी। घर के दरवाजों, खिड़की और छत की सीलिंग पर गोलियां लगी थीं। फायरिंग करते हुए इशांत का CCTV फुटेज सामने आया था। फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी। फायरिंग के वक्त घर पर नहीं था एल्विश यूट्यूबर के घर फायरिंग के बाद एक CCTV फुटेज सामने आया था। जिसमें चेहरा ढके और हेलमेट पहने 2 युवक भागते दिखे थे। उन्होंने एल्विश के घर के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। ये गोलियां घर की बालकनी, दीवारों-खिड़कियों और दरवाजों पर लगीं। हमले के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे। उनकी मां सुषमा यादव, पिता रामअवतार और केयरटेकर ही घर पर थे। भाऊ गैंग ने लिखा- सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जो एल्विश यादव के घर गोली चली, वह नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने चलवाई है। इसको हमने अपना परिचय दिया है। सट्टे का प्रमोशन कर इसने कई घर बर्बाद कर दिए। सोशल मीडिया के कीड़ों को वॉर्निंग है कि जो सट्टे का प्रमोशन करते मिल गया, उसके पास गोली या कॉल कभी भी आ सकती है। जो भी सट्टे वाले हैं, वे तैयार रहें।
Click here to
Read more