डीके शिवकुमार ने विधानसभा में गाया नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे:VIDEO वायरल; लोग बोले- सिद्धारमैया को सीधी चेतावनी, कभी भी BJP जॉइन कर लेंगे
5 hours ago

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गुरुवार को विधानसभा के अंदर RSS एंथम की 2 लाइनें गाकर सबको चौंका दिया। यह तब हुआ जब विधानसभा में भाजपा विधायक आर अशोक ने शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए जोर देकर कहा कि कर्नाटक सरकार को आरसीबी भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस पर डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि उन्हें भाजपा की चालों के बारे में सब पता है। फिर उन्होंने भाजपा विधायक के साथ बहस के दौरान RSS एंथम की कुछ लाइन पढ़ीं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अटकलें लगा रहे हैं कि शिवकुमार जल्द ही BJP जॉइन कर सकते हैं। यह CM सिद्धारमैया के लिए सीधी चेतावनी है। कर्नाटक विधानसभा में मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। CM सिद्धारमैया आज विधानसभा में 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को लेकर भाजपा के सवालों का जवाब देंगे। विपक्षी भाजपा ने कुछ दिन पहले विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था और मांग की थी कि मुख्यमंत्री माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें। इस भगदड़ में जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। अशोक का आरोप- शिवकुमार RCB को खुद लेने गए थे विधानसभा में भाजपा विधायकों ने शिवकुमार पर भगदड़ भड़काने का आरोप लगाया। विधायकों ने कहा कि शिवकुमार ने ही लोगों में उन्माद पैदा किया था। शिवकुमार बेंगलुरु हवाई अड्डे पर आरसीबी टीम को लेने गए थे और हवाई अड्डे से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक पूरी यात्रा के दौरान कन्नड़ झंडा लहराते रहे। जवाब देते हुए शिवकुमार बोले- "बेंगलुरु में एक दुर्घटना हुई। ऐसी घटनाएं दूसरे राज्यों में भी हुई हैं। जरूरत पड़ने पर मैं उन घटनाओं को भी पढ़कर सुनाऊंगा जो दूसरी जगहों पर हुई हैं। मुझे भी आपके बारे में बहुत कुछ कहना है। इस पर विपक्ष के नेता भाजपा आर अशोक ने शिवकुमार को याद दिलाया कि उन्होंने एक बार कहा था कि वह आरएसएस की चड्ढी पहनते हैं। इसके बाद सदन में शिवकुमार ने "नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि" गाया। इसके बाद विपक्ष ने मेज थपथपाई, लेकिन कांग्रेस खेमे में सन्नाटा छा गया। हालांकि भाजपा विधायक वी सुनील कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, "उम्मीद है कि ये पंक्तियां रिकॉर्ड से नहीं हटाई जाएंगी।"
Click here to
Read more