अहमदाबाद के स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या:स्टूडेंट को समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया, लापरवाही के लिए सेवेंथ डे स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज
4 hours ago

गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में बीते मंगलवार को 10वीं के एक छात्र ने क्लास के एक स्टूडेंट की पेपर कटर मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रिंसिपल, स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और मृतक के परिवार वालों समेत 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में मृतक छात्र नयन संतानी लहूलुहान हालत में बाहर से आते और स्कूल के अंदर सीढ़ियों पर बैठते दिखाई दे रहा है। स्कूल स्टाफ पर आरोप है कि स्टूडेंट को समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया गया। इसके चलते स्कूल के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। पेट में जमा हो गया था ढाई लीटर खून
सरदार पटेल अस्पताल के 4 सर्जन समेत 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के बाहर 1.5 सेंटीमीटर का घाव दिखाई दे रहा था। सर्जरी के दौरान पता चला कि शरीर में ब्लड की आपूर्ति और शरीर से रक्त एकत्र करने वाली दो मुख्य नसें कटी हुई थीं। ज्यादा ब्लीडिंग के कारण पेट में ढाई लीटर खून जमा हो गया था। इससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बलवंतराय हॉल में किया गया अंतिम संस्कार
स्टूडेंट का शुक्रवार सुबह कांकरिया स्थित बलवंतराय हॉल में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अहमदाबाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनलबेन पटेल, जमालपुर विधायक इमरान खेड़ावाला, पूर्व विधायक हिम्मतसिंह पटेल और अहमदाबाद नगर निगम विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान, नरोडा विधानसभा से भाजपा विधायक और सिंधी समाज की डॉ. पायल कुकरानी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। दोनों स्टूडेंट के बीच थी पुरानी रंजिश
खोखरा पुलिस के मुताबि पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ दिनों पहले इन स्टूडेंट्स के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी छात्र ने मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होते ही नयन सिंधी पर बॉक्स कटर से हमला कर दिया था। आरोपी की चैट हुई वायरल
हत्या के बाद आरोपी छात्र की एक दोस्त से हुई चैट सामने आई है। चैट में सामने वाला साथी कहता है कि तूने चाकू मारा था। वो मर गया है। चाकू नहीं मारना चाहिए था। अब तू अंडरग्राउंड हो जा। प्रिंसिपल समेत पूरे स्टाफ को पीटा
सिंधी समुदाय के लोग, बजरंग दल, विहिप और एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार सुबह स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचते ही लोगों ने पहले तो स्कूल के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद रेलिंग कूदकर स्कूल के अंदिर दाखिल हो गए। अंदर घुसते ही लोगों ने गार्ड, बस ड्राइवर्स को पीटना शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों को भी जमकर पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें स्कूल पहुंची। लेकिन, लोग इतने गुस्से में थे कि पुलिसकर्मियों के सामने ही पूरे स्टाफ को पीटते रहे। बुधवार और गुरुवार को अहमदाबाद में हुए हंगामे की 6 तस्वीरें... -------------------------------------------------- अहमदाबाद की ये खबरें भी पढ़ें... अहमदाबाद स्टूडेंट मर्डर, क्लासमेट की चैट सामने आई:दोस्त बोला- चाकू नहीं मारना था, आरोपी छात्र ने कहा- जो हो गया, वो हो गया गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में हुए छात्र के मर्डर मामले में इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। इसमें आरोपी छात्र का दोस्त कहता है कि चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट बोला- जो हो गया, वो हो गया। आरोपी छात्र भी 10वीं का स्टूडेंट है। वारदात 19 अगस्त (मंगलवार) दोपहर की थी। पूरी खबर पढ़ें.. अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या:8वीं क्लास के स्टूडेंट ने दिया वारदात को अंजाम, भीड़ ने प्रिंसिपल और स्टाफ को पीटा गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में 8वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर की है। देर शाम अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए करीब 2 हजारों लोगों की भीड़ ने बुधवार सुबह स्कूल का घेराव कर जमकर तोड़फोड़ की। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more