राजनाथ सिंह बोले- मुनीर ने नाकामी स्वीकार की:भारत ने मेहनत से फरारी कार जैसी इकोनॉमी बनाई, पाकिस्तान की हालात अब भी डंपर जैसी
4 hours ago

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के भारत को चमकती मर्सिडीज कहने वाले बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा- वो मुनीर के बयान को मजाक (ट्रोल) नहीं, बल्कि उनकी नाकामी स्वीकार करने वाला मानते हैं। इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में राजनाथ सिंह ने कहा, एक देश ने कड़ी मेहनत करके फरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई और दूसरा अब भी डंपर जैसी स्थिति में है तो यह उनकी नाकामी है। मैं आसिम मुनीर के बयान को एक कन्फेशन की तरह देखता हूं। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मलबे से भरे डंप ट्रक जैसी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर हम इस गंभीर चेतावनी के पीछे छिपे ऐतिहासिक संकेत पर ध्यान नहीं देंगे, तो यह हमारे लिए चिंता का विषय बन सकता है। अगर हम इस पर ध्यान दें और इसके लिए तैयारी करें, तो भारत ऐसी चेतावनियों का करारा जवाब देने में सक्षम है। दरअसल, 11 अगस्त को अमेरिका दौरे पर पहुंचे मुनीर ने भारत को चमकती मर्सिडीज और पाकिस्तान को रेत से भरा डंपर ट्रक कहा था। उन्होंने कहा- अगर ट्रक कार से टकराएगा, तो नुकसान किसका होगा? इसपर आज राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। राजनाथ सिंह बोले- मुनीर की मानसिकता लुटेरे वाली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने जाने-अनजाने में उस लुटेरी मानसिकता की ओर इशारा किया है, जिसका पाकिस्तान जन्म से ही शिकार रहा है। हमें पाकिस्तानी सेना का यह भ्रम तोड़ना होगा। उन्होंने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनके मन में ऐसा भ्रम पैदा ही नहीं होना चाहिए था। लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत की समृद्धि, संस्कृति और आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ हमारी रक्षा क्षमताएं मजबूत रहे। राष्ट्रीय सम्मान के लिए लड़ने का जज्बा भी जरूरी है। हमारी सभ्यता में, हमारे राष्ट्र में लड़ने का जज्बा जिंदा रहे। 17 अगस्त: पाकिस्तानी मंत्री बोले- भारत चमकती मर्सिडीज, पाकिस्तान डंपर ट्रक पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने 17 अगस्त को आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तरह भारत को चमकती मर्सिडीज बताया है। साथ ही नकवी ने दावा किया कि संघर्ष में पाकिस्तान ने भारत के 6 जेट को मार गिराया था। उन्होंने कहा कि उनके पास इसकी वीडियो फुटेज भी है, लेकिन उन्होंने कोई सबूत पेश नहीं किया। पूरी खबर पढ़ें... मुनीर बोले थे- हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं मुनीर ने अमेरिका के दौरे के समय एक कार्यक्रम में कहा था कि हम भारत में सिंधु नदी पर डैम बनने का इंतजार करेंगे, और भारत जब ऐसा कर लेगा तो फिर 10 मिसाइल मारकर उसे गिरा देंगे। मुनीर ने कहा कि सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रॉपर्टी नहीं है, हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। आसिम मुनीर ने कहा था, 'भारत के सिंधु जल समझौता रद्द करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों के लिए भुखमरी का खतरा पैदा हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे। भारत बोला- परमाणु धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत भारत ने मुनीर की परमाणु धमकी का जवाब देते हुए कहा था कि- परमाणु हथियार की धमकी देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हमें अपनी सुरक्षा करना आता है। किसी मित्र देश की धरती से की गई ये टिप्पणी खेदजनक है। दुनिया देख सकती है कि ऐसे बयान कितने गैरजिम्मेदाराना हैं। ये बातें उस देश पर भी शक पैदा करती हैं, जहां परमाणु हथियारों का सुरक्षित होना तय नहीं है और सेना का आतंकियों से संबंध माना जाता है। --------------------------- ये खबर भी पढ़ें... मुनीर ने भारत को मिसाइल हमले की धमकी दी:बोले- सिंधु नदी भारत की निजी संपति नहीं, बांध बनाया तो तबाह कर देंगे दिप्रिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भारत को परमाणु जंग की धमकी है। मुनीर ने सिंधु जल संधि स्थगित करने को लेकर भारत पर 10 मिसाइलों से हमला कर तबाह करने की बात कही। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more