अंबाला पुलिस ने 3 हत्या आरोपियों को बाजार में घुमाया:उत्तराखंड के साहिल मर्डर में कार्रवाई, CM धामी ने मुख्यमंत्री सैनी से फोन पर लिया था अपडेट
4 hours ago

हरियाणा के अंबाला में शहजादपुर के ढाबे पर काम करने वाले उत्तराखंड निवासी साहिल बिष्ट के हत्यारों को शुक्रवार दोपहर सीआईए-1 की टीम ने मेन बाजार में घुमाया। हाथों में हथकड़ी लगी सागर राणा, विकास उर्फ गामा और राहुल को बस स्टैंड से लेकर बाजार के विभिन्न हिस्सों में ले जाया गया। इस दौरान शहजादपुर थाना पुलिस भी उनके साथ मौजूद रही। आरोपियों को उनके मोहल्ले तक ले जाया गया
जानकारी के अनुसार, आरोपियों को उनके मोहल्ले तक भी ले जाया गया ताकि युवा पीढ़ी इससे सबक ले सके। लोगों में विश्वास बन सके और अपराध करने की सोचने व करने वालों के जहन में डर बैठ जाए कि यह अंजाम होगा। सभी आरोपी अपना मुंह छिपाते हुए दिखाई दिए और पुलिस को दोबारा ऐसा करने की बात बोलते रहे। यह था पूरा मामला
बता दें कि 13 अगस्त की रात को आरोपियों ने शहजादपुर के स्टार हाईवे ढाबे के निकट उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली विधानसभा के तिसरियाड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय साहिल बिष्ट हत्या की थी। लूटपाट के इरादे से बाइक सवार चार आरोपियों ने छाती में चाकू मारा था। इस मामले में पुलिस ने शहजादपुर निवासी सागर राणा, विकास उर्फ गामा व राहुल को काबू किया है। तीनों आरोपी अभी रिमांड पर चल रहे हैं। जबकि एक अन्य आरोपी अभी पकड़ा नहीं गया है। इस हत्याकांड ने उत्तराखंड में तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से फोन पर बात कर जल्द आरोपियों को काबू करने की बात कहीं थी।
Click here to
Read more