गुजरात- अब 8वीं के छात्र ने क्लासमेट को चाकू मारा:खेलकूद में झगड़ा हुआ; 3 दिन पहले 10वीं के स्टूडेंट ने सहपाठी का मर्डर किया था
3 hours ago

गुजरात में अहमदाबाद के बाद अब महिसागर जिले में 8वीं के स्टूडेंट पर चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है। घटना बालासिनोर कस्बे के सरकारी स्कूल की है। गुरुवार की शाम स्टूडेंट्स छुट्टी के बाद स्कूल से निकल रहे थे। इसी दौरान क्लासमेट ने साथी छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में स्टूडेंट के कंधे, कमर और पेट में जख्म हो गए हैं। हालांकि, अस्पताल में भर्ती स्टूडेंट खतरे से बाहर है। पुलिस ने आरोपी स्टूडेंट के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (1), 118 (1) (2), 352 के तहत शिकायत दर्ज की है। आरोपी खेलकूद के दौरान हुआ था विवाद
पूछताछ में क्लास के अन्य स्टूडेंट्स ने बताया कि घटना के एक दिन पहले (20 अगस्त) को दोनों के बीच खेलकूद को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। बच्चों ने बताया कि आरोपी स्टूडेंट बैग में चाकू रखकर लाया था। कुछ बच्चों ने उसे बैग से चाकू निकालते हुए भी देखा था। अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या
इससे पहले बीते 19 अगस्त को 10वीं के एक छात्र ने क्लासमेट की पेपर कटर मारकर हत्या कर दी थी। इन स्टूडेंट्स के बीच भी कुछ दिनों पहले मामूली सी बात पर कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपी छात्र ने मंगलवार को स्कूल की छुट्टी होते ही छात्र नयन सिंधी पर बॉक्स कटर से हमला कर दिया। ज्यादा खून बह जाने के चलते नयन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पेट में जमा हो गया था ढाई लीटर खून
सरदार पटेल अस्पताल के 4 सर्जन समेत 8 डॉक्टरों की टीम द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के बाहर 1.5 सेंटीमीटर का घाव दिखाई दे रहा था। सर्जरी के दौरान पता चला कि शरीर में ब्लड की आपूर्ति और शरीर से रक्त एकत्र करने वाली दो मुख्य नसें कटी हुई थीं। ज्यादा ब्लीडिंग के कारण पेट में ढाई लीटर खून जमा हो गया था। आरोपी स्टूडेंट की चैट हुई वायरल
अहमदाबाद में हत्या के बाद आरोपी छात्र की एक दोस्त से हुई चैट सामने आई है। चैट में सामने वाला साथी कहता है कि तूने चाकू मारा था। वो मर गया है। चाकू नहीं मारना चाहिए था। अब तू अंडरग्राउंड हो जा। इस पर आरोपी छात्र उसे जवाब देता है कि अब जो भी होगा, देखा जाएगा। स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रिंसिपल, स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और मृतक के परिवार वालों समेत 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज में मृतक छात्र नयन संतानी लहूलुहान हालत में बाहर से आते और स्कूल के अंदर सीढ़ियों पर बैठते दिखाई दे रहा है। स्कूल स्टाफ पर आरोप है कि स्टूडेंट को समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया गया। इसके चलते स्कूल के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। ------------------------------------------------ अहमदाबाद के स्टूडेंट की हत्या से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अहमदाबाद के स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या:स्टूडेंट को समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचाया, लापरवाही के लिए सेवेंथ डे स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में बीते मंगलवार को 10वीं के एक छात्र ने क्लास के एक स्टूडेंट की पेपर कटर मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने प्रिंसिपल, स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और मृतक के परिवार वालों समेत 15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पूरी खबर पढ़ें... अहमदाबाद स्टूडेंट मर्डर, क्लासमेट की चैट सामने आई:दोस्त बोला- चाकू नहीं मारना था, आरोपी छात्र ने कहा- जो हो गया, वो हो गया गुजरात के अहमदाबाद में स्कूल में हुए छात्र के मर्डर मामले में इंस्टाग्राम चैट सामने आई है। इसमें आरोपी छात्र का दोस्त कहता है कि चाकू नहीं मारना चाहिए था। इस पर आरोपी स्टूडेंट बोला- जो हो गया, वो हो गया। आरोपी छात्र भी 10वीं का स्टूडेंट है। वारदात 19 अगस्त (मंगलवार) दोपहर की थी। पूरी खबर पढ़ें.. अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या:8वीं क्लास के स्टूडेंट ने दिया वारदात को अंजाम, भीड़ ने प्रिंसिपल और स्टाफ को पीटा गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में 8वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर की है। देर शाम अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए करीब 2 हजारों लोगों की भीड़ ने बुधवार सुबह स्कूल का घेराव कर जमकर तोड़फोड़ की। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more