बिहार में राहुल की वोटर अधिकार यात्रा:मुंगेर में रोड शो, खानकाह रहमानी के मौलाना से मिले; सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुंचेगा काफिला
18 hours ago

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज यानी शुक्रवार को छठा दिन है। राहुल गांधी का काफिला मुंगेर के जमालपुर पहुंचा है। उनके साथ प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी हैं। इस दौरान राहुल-तेजस्वी खानकाह रहमानी के मौलाना से मुलाकात करने पहुंचे। उनके साथ महागठबंधन के नेता भी मौजूद रहे। करीब 20 मिनट तक ये मुलाकात चली। मुंगेर के शहरी इलाके में राहुल गांधी-तेजस्वी यादव का रोड शो हुआ। इस दौरान युवा और पार्टी के कार्यकर्ता गाड़ी के पीछे दौड़ते नजर आए। मुंगेर में यात्रा मुस्लिम और यादव बाहुल इलाकों से गुजर रही है। यहां से सुल्तानगंज की ओर बढ़ेगी। सुल्तानगंज से उनका काफिला अकबरनगर पहुंचेगा, जहां करीब दो घंटे के रेस्ट का है। इसके बाद राहुल गांधी भागलपुर के लिए रवाना होंगे। भागलपुर में राहुल गांधी 52 किलोमीटर लंबी यात्रा करेंगे। मुंगेर में राहुल गांधी की ये पहली यात्रा है, इसे लेकर लोगों में भी क्रेज है। लोग उन्हें देखने पहुंचे रहे हैं। वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें.... बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के पांचवे दिन गुरुवार शाम राहुल गांधी ने मुंगेर में बारिश के बीच भाषण दिया। उन्होंने कहा, 'कुछ सालों से चुनाव हो रहे हैं। पब्लिक का मूड एक होता, लेकिन नतीजा दूसरा निकलता है। सबको लगता था कि चुनाव में कुछ ना कुछ गलत हो रहा है।' राहुल गांधी ने दावा किया, 'मुझे पूरा विश्वास है कि पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों में हेरफेर की गई थी। महाराष्ट्र में पहली बार सबूत मिला कि चुनाव आयोग और बीजेपी मिलकर चुनाव चोरी कर रहे हैं। जिन्होंने लोकसभा में वोट नहीं किया, केवल विधानसभा में किया। ये सारे वोट बीजेपी के गठबंधन में गए। हमारा वोट कम नहीं हुआ, लेकिन जहां ये वोट बढ़ा वहां बीजेपी की जीत हुई। मुंबई के एक विधानसभा में दूध का दूध पानी का पानी हो गया।' राहुल गांधी ने कहा, 'बिहार में भी ऐसा ही करने की तैयारी है। पिछली बार भी हमारे गठबंधन की हार के पीछे भी चुनाव चोरी का ही मामला होगा। हर प्रदेश में पीएम मोदी, बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। इस बार हमारे हाथ में सबूत है। हम बिहार में एक वोट चोरी नहीं करने देंगे। बिहार की शक्ति इस यात्रा में दिख रही है।' ----------------------- इसे भी पढ़िए,,,, भारत जोड़ो से कितनी अलग बिहार की वोटर अधिकार यात्रा:पहले दो दिन पैदल नहीं, गाड़ी से चले राहुल; लोग बोले- वोट कटा, तो आए बिहार की 50 विधानसभा सीटों पर राहुल की यात्रा:23 जिलों को कवर करेंगे, 2020 में महागठबंधन ने यहां 23 सीटें जीती थीं वोटर अधिकार यात्रा से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए....
Click here to
Read more