गुरुग्राम के युवक उत्तराखंड में स्टंट करते पकड़े:सनरूफ-खिड़कियों से लटके, डांस-चैटिंग करते दिखे; VIDEO देख पुलिस ने कार जब्त की
2 days ago

हरियाणा में गुरुग्राम के 5 युवकों ने उत्तराखंड के टिहरी जिले में अपनी कार से स्टंट किया। 4 युवक कार की खिड़की और सनरूफ पर लटके हुए थे। उनके पीछे आ रही कार वाला उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। राहगीरों ने वीडियो टिहरी पुलिस को भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी कार को जब्त कर इन 4 युवकों के साथ कार चलाने वाले को भी हिरासत में ले लिया। इसके बाद उनकी कार का चालान कर छोड़ दिया गया। युवाओं को भी भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की चेतावनी दी गई। वीडियो में क्या दिख रहा, 2 पॉइंट में जानिए.... उत्तराखंड पुलिस की घटना पर 2 बातें... 1. स्टंट दूसरों के लिए भी खतरनाक
टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर थाना के जांच अधिकारी नवल गुप्ता ने बताया कि इस तरह की गतिविधियां न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हैं। हम ऐसे मामलों में सख्ती बरतेंगे। पर्यटक स्थलों पर इस तरह की हरकतें न केवल स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती हैं, बल्कि पर्यटन की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं। पुलिस इस तरह के मामलों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करती है। 2. युवकों को चालान काटकर छोड़ा
उन्होंने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर का नाम निक्कू है। वह मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है और फिलहाल गुरुग्राम के राजीव नगर में रहता है। वह अपने 4 दोस्तों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड आया था। आरोपियों से माफी मंगवाकर और भविष्य में इस तरह के स्टंट नहीं करने का वादा लेकर उन्हें छोड़ा गया है। पुलिस पर्यटकों के प्रति ज्यादा नरमी बरतती है, लेकिन विशेष परिस्थितियों में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर सकती है। फिलहाल उनका चालान काटकर छोड़ दिया गया है। उत्तराखंड में हरियाणा के टूरिस्टों से जुड़ी ये घटनाएं भी पढ़ें.... फरीदाबाद के युवक-युवतियों ने चलती कार से डमी बंदूकें लहराईं
फरीदाबाद के रहने वाले 9 युवक-युवतियों ने 2 महीने पहले उत्तराखंड में हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कार से साइड मांगने पर दबंगई दिखाते हुए डमी बंदूकें लहरा दीं थीं। इससे पीछे चलने वाले कार सवार ने इसकी वीडियो बनाकर उत्तराखंड पुलिस को भेज दिया। जिसके बाद आगे नाका लगाकर पुलिस ने लाल और सफेद रंग की 2 स्विफ्ट कार में सवार युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी दोनों गाड़ियां भी जब्त कर लीं। कार चला रहे युवक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द करने के लिए सिफारिश की गई। आरोपियों से पुलिस ने सिंगल-डबल बैरल की 3 बंदूकें भी बरामद कीं। पुलिस ने उन पर रैश ड्राइविंग और डमी बंदूकें दिखा डर का माहौल बनाने का केस दर्ज किया। उत्तराखंड पुलिस ने पकड़े गए युवक-युवतियों की फोटो जारी कीं। साथ ही गिरफ्तारी के बाद इनके कान भी पकड़वाए। रुद्रप्रयाग में महिला ने खिड़की से निकलकर वीडियो बनाया
2 महीने पहले ही हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाली एक महिला को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अपनी कार से बाहर लटक कर स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया। इस दौरान उसकी कार के पीछे चल रहे किसी राहगीर ने उसके स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने महिला की कार का 1500 रुपए का चालान काट दिया। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा इस तरह की हरकत न करें जिससे अपनी और अन्य राहगीरों की जान खतरे में पड़े। महिला फरीदाबाद के नंगला एन्क्लेव की रहने वाली है। वह अपने पति के साथ केदारनाथ धाम की यात्रा पर गई थी। इसी दौरान उसने यह वीडियो बनाया। ---------------- गुरुग्राम में स्टंटबाजी की ये खबर भी पढ़ें... गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर मर्सिडीज-स्कॉर्पियो से स्टंट:4 युवक गिरफ्तार; सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से हुई पहचान, दो कार जब्त की गुरुग्राम पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेस वे पर मर्सिडीज और काले रंग की स्कॉर्पियो से खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने दोनों कारों को भी जब्त कर लिया है। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more