Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    गुरुग्राम में मॉडल को प्राइवेट पार्ट दिखाने वाला इंजीनियर अरेस्ट:M.Tech की डिग्री; सालाना ₹14 लाख के पैकेज पर कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर

    7 hours ago

    3

    0

    हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल के सामने पेंट की जिप खोल अश्लील हरकतें करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक अभिलाष करनाल का रहने वाला है। वह पेशे से इंजीनियर है और उसने M.Tech की पढ़ाई की है। वह गुरुग्राम की प्राइवेट कंपनी में सालाना 14 लाख के पैकेज पर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर जॉब कर रहा है। पुलिस के मुताबिक वारदात करने के बाद वह सीधे अपने कमरे पर लौट गया। इसके बाद बेखौफ होकर नौकरी पर जाने लगा। उसे यकीन था कि मास्क पहने होने की वजह से वह पहचान में नहीं आएगा। मगर, पुलिस ने CCTV से रूट चेक करते हुए उसे दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद एक और खुलासा हुआ है कि उसने एक और लड़की के साथ भी छेड़छाड़ की थी। जिस मामले में भी पुलिस उसे नामजद करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मॉडल ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो डाली थी। जिसमें युवक प्राइवेट पार्ट निकालकर मास्टरबेट करते हुए नजर आ रहा था। युवती ने यह भी कहा था कि उस वक्त उसे पुलिस की मदद नहीं मिली। आरोपी विवाहित, एक बच्चा भी गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिलाष विवाहित है। उसका एक बच्चा भी है। उसने गुरुग्राम के निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में M.Tech की है। वह निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहा है। एक साल से वह गुरुग्राम के सेक्टर 11 में रह रहा था। अभिषेक ने इससे पहले JMD बिल्डिंग में काम करने वाली युवती के साथ ऐसी हरकत की थी। उस दौरान लड़की ने उसे टोका भी था कि तुम्हें शर्म नहीं आती। हालांकि अभिषेक सुधरा नहीं, उसने फिर मॉडल के सामने वही हरकत दोहराई। इस मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा... मॉडल की 4 बड़ी बातें.... यूट्यूब पर एक्टिव, इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर मॉडल सोशल मीडिया पर एक्टिव डिजिटल क्रिएटर है। इंस्टाग्राम पर उसके 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। अपनी प्रोफाइल में उसने खुद को ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा डिजिटल क्रिएटर बताया है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाती है। उसके चैनल पर 164 वीडियो अपलोड हैं और 589 सब्सक्राइबर हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी:अगले 12 घंटे बरसेंगे बादल; सिरमौर में लैंडस्लाइड की चपेट में आई 2 गाड़ियां
    Next Article
    'Only company that called me for interview in Chipotle': Indian-origin techie's Silicon Valley story goes viral

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment