गुरुग्राम मणप्पुरम डकैती में मास्टरमाइंड का सरेंडर:चरखीदादरी कोर्ट पहुंचा, इंस्टाग्राम से बनाई थी युवाओं की गैंग, 9 करोड़ की लूट की
4 hours ago

गुरुग्राम की शीतला माता रोड पर मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्रांच में हुई 9 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड विजय कुमार आखिरकार चरखी दादरी कोर्ट में सरेंडर कर गया। विजय सोनीपत के गोहाना का रहने वाला है और उस पर चरखी दादरी में भी कई केस दर्ज हैं। उसने इंस्टाग्राम के जरिए छोटे-मोटे अपराध करने वाले युवाओं को जोड़कर गैंग बनाया था। इससे पहले गुरुग्राम पुलिस चार आरोपियों को पकड़ चुकी है। अब विजय ने दादरी पुलिस के सामने सरेंडर इसलिए किया ताकि पहले वहां की पुलिस उसे रिमांड पर ले और उसके बाद गुरुग्राम पुलिस पूछताछ कर सके। वारदात से ठीक एक दिन पहले यानी 15 अगस्त को विजय ने सोनीपत के मोहम्मदपुर गांव में गैंग के 10 बदमाशों को इकट्ठा कर डकैती की योजना बनाई। अगले दिन इन लोगों ने ब्रांच से 8.54 किलो सोना और 8.56 लाख रुपए कैश लूट लिया। इस सोने की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए आंकी गई थी। चार लोग पकड़े जा चुके
इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिनकी पहचान मोहन उर्फ मोहना (22) निवासी सिवानका, जिला सोनीपत, राहुल उर्फ बेहरा (21) निवासी गांव खुरलत, जिला करनाल, सन्नी उर्फ सुनील (20) निवासी गांव डसना जिला सोनीपत और मनीष कुमार के रूप में हुई । आरोपियों को धनकोट के पास से पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 863.37 ग्राम सोने की ज्वैलरी बरामद की है।
Click here to
Read more