हाथों में आरती की थाली, आंखों में आंसू:PM मोदी को देख रो पड़ी महिला, अहमदाबाद में पीएम के रोड शो में दिखे इमोशनल पल
3 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 व 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर हैं। पीएम सोमवार की शाम अहमदाबाद पहुंचे और इसके बाद नरोडा से निकोल इलाके तक 3 किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान पीएम का भव्य स्वागत हुआ। सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोग पीएम पर फूल बरसा रहे थे। लोगों की भीड़ में एक महिला ने सबसे ज्यादा मीडिया का ध्यान खींचा। महिला हाथों में आरती की थाली लिए हुए पीएम का इंतजार कर रही थी। पीएम के करीब आते ही महिल उन्हें देखकर भावुक हो जाती है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। महिला की इस मार्मिक तस्वीर ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। अब यह तस्वीर वायरल हो रही है। निकोल इलाके में रहती हैं विलासाबा
दिव्य भास्कर ने वायरल हुई महिला का पता लगाया और उससे बात की तो पता चला कि इनका नाम विलासाबा सिसोदिया है। विलासाबा अहमदाबाद के निकोल इलाके में पति, बेटे और बेटी के साथ रहती हैं। सिर्फ वे ही नहीं, इनका पूरा परिवार पीए का फैन है। विलासाबा ने बताया कि वे पीएम मोदी की आरती उतारने सड़क किनारे खड़ी थीं। और जब पीएम उनके सामने से गुजरे तो उन्हें देखकर वे भावुक हो गईं। उन्होंने पीएम मोदी की आरती उतारी। यह देखकर पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। विलासीबा ने दिव्य भास्कर से कहा- मेरे लिए लिए मोदीजी मेरे माता-पिता की तरह सबसे पूजनीय हैं। मेरे भगवान भोलेनाथ हैं और मैं उनमें बहुत आस्था रखती हूं। मैं मोदी साहब को अपने भोलेनाथ के स्थान पर ही रखती हूं। मुझे आज आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भगवान मेरे घर आए हैं। हमारे बच्चे,बहनें रात में भी बाहर घूम सकते हैं
विलासबा ने आगे कहा- मैं वाकई बहुत खुश हूं। इस एहसास को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। 1984 के दंगों और कर्फ्यू को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय आजादी नहीं थी। शाम को जब उनके पिता घर लौटते थे, तब जाकर परिवार चैन की सांस लेता था। लेकिन आज पीएम मोदीजी की वजह से हम सब आजादी से देर रात तक बाहर घूम सकते हैं। आज हमारे बच्चे, हमारी बहनें खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। एक युवक ने रात से सुबह तक पीएम का स्केच बनाया
वहीं, एक सचिन विश्वकर्मा नाम का एक युवक पीएम मोदी के रोड शो में उनका स्केच लेकर पहुंचा था। रोड शो के दौरान जब पीएम मोदी ने उसे देखा तो उन्होंने अपनी टीम से वह स्केच लेने को कहा और उनकी टीम ने सचिन से स्केच ले लिया। दिव्य भास्कर ने सचिन से बात की तो उन्होंने बाताया कि मैं एक स्केच लेकर आया था। सर ने मुझे अपने पास बुलाया। मैं आज बहुत ज्यादा खुश हूं। मैंने नहीं सोचा था कि वह स्केच लेंगे, लेकिन उन्होंने स्केच ले लिया। इस स्केच को बनाने में चार घंटे लगे। मैंने पूरी रात जाकर उनका यह स्केच तैयार किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने 25 अगस्त को नरोडा हरिदर्शन चार रास्ता से निकोल खोडलधाम ग्राउंड तक करीब 3 किमी लंबा रोड शो किया। रोड शो के बाद खोडलधाम में 5477 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने ग्राउंड में करीब 1 लाख लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी के अहमदाबाद दौरे की तीन तस्वीरें... पीएम मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में 5477 करोड़ रुपए के इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया... PM मोदी के संबोधन की 5 बड़ी बातें... ------------------------------------------------- पीएम मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... गुजरात में मोदी बोले- किसानों पर आंच नहीं आने देंगे:कितना भी दबाव आए, झेलने की ताकत बढ़ाते रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में कहा, 'मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, या पशुपालक हों, सभी के लिए, मैं आपसे बार-बार वादा करता हूं, आपका हित मोदी के लिए सर्वोपरि है।'उन्होंने ट्रम्प के टैरिफ का जिक्र किए बिना कहा- "मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों पर कभी कोई आंच नहीं आने देगी। पूरी खबर पढ़ें... PM मोदी ने मारुति की पहली EV को झंडी दिखाई; गुजरात प्लांट से 100 देशों को निर्यात होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर में ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया। ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है। ये गाड़ी पूरी तरह से भारत में ही बनी है और इसे 100 से ज्यादा देशों, जैसे यूरोप और जापान में निर्यात किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more