केरल- मंदिर के पवित्र तालाब में व्लॉगर ने पैर धोए:वीडियो शेयर किया; मंदिर प्रशासन ने शुद्धिकरण कराया, शिकायत दर्ज
2 hours ago

केरल के त्रिशूर में स्थित प्रसिद्ध गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर के तालाब में शुद्धिकरण अनुष्ठान किया गया है। मंदिर प्रशासन ने तालाब में गैर-हिंदु व्लॉगर जैस्मीन जाफर के पैर धोने वाला वीडियो आने के बाद फैसला लिया है। देवस्वोम के प्रशासक ओबी अरुण कुमार ने बताया कि मंदिर के तालाब में वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। फैशन इन्फ्लुएंसर जैस्मीन ने नियमों का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। दरअसल, फैशन इन्फ्लुएंसर जैस्मीन ने 20 अगस्त को मंदिर के तालाब में पैर धोते हुए एक रील शूट की थी और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद मंदिर प्रशासन की ओर से भी उनके वीडियो बनाने का विरोध किया गया। जैस्मीन के मंदिर परिसर की 2 फोटो... गैर-हिंदुओं को तालाब में जाने की परमिशन नहीं
मंदिर के तालाब में गैर-हिंदुओं को जाने की परमिशन नहीं है। मंदिर के आस-पास के इलाकों में शादी-ब्याह से जुड़े समारोहों को छोड़कर वीडियो बनाने पर प्रतिबंध है। हाई कोर्ट ने मंदिर परिसर के आस-पास फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक लगाई है। गुरुवायुर देवस्वोम ने जैस्मीन के इस कृत्य को मंदिर की परंपराओं का उल्लंघन बताया है। इस पूरे मामले को लेकर व्यवस्थापक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर व्लॉगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंदिर में सुबह 5 से 12 बजे तक भक्तों की एंट्री बैन रही
कुमार ने बताया कि आज शुद्धिकरण के सभी अनुष्ठान किए जाएंगे। देवस्वोम ने मंदिर के तंत्री की सलाह पर यह फैसला लिया। इसलिए मंदिर के दर्शन सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। भक्तों को पुण्यकर्म (शुद्धिकरण अनुष्ठान) पूरा होने के बाद ही नालम्बलम में प्रवेश दिया जाएगा। --------------------------------------------- केरल के मंदिर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... पद्मनाभस्वामी मंदिर में स्मार्ट ग्लास पहनकर घुस रहा शख्स पकड़ाया, चश्मे में लगे हुए थे सीक्रेट कैमरे केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 6 जुलाई को श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में स्मार्ट ग्लास पहनकर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक शख्स को पकड़ा गया था। श्रद्धालु की पहचान 66 वर्षीय सुरेंद्र शाह के रूप में हुई, जो मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। सुरेंद्र शाह को मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। पूरी खबर पढ़ें... चर्च की जमीन पर मंदिर के अवशेष मिले, पादरियों ने हिंदुओं को अनुष्ठान करने की अनुमति दी केरल के पलाई में एक रोमन कैथोलिक चर्च की जमीन पर प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। मंदिर करीब 100 साल पहले नष्ट हो गया था। इसके बाद चर्च कमेटी और पादरियों ने हिंदू समुदाय को धार्मिक अनुष्ठान देवप्रश्नम की अनुमति दे दी है। देवप्रश्नम एक ज्योतिषीय अनुष्ठान है, जिससे भगवान की इच्छा जानी जाती है। पूरी खबर पढ़ें...
Click here to
Read more