हिमाचल में अर्थी लेकर जा रहे ग्रामीणों पर गोशाला गिरी:5 व्यक्ति घायल; रिटायर टीचर का हुआ निधन, आज श्मशानघाट जाते वक्त हादसा
3 hours ago

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आज सुबह एक व्यक्ति की अर्थी को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे ग्रामीणों पर गोशाला की दीवार गिर गई। इससे 5 व्यक्ति घायल हो गए। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर अभी उनका उपचार चल रहा है। सूचना के अनुसार, हमीरपुर के ख्याह गांव में पेशे से टीचर रहे वीरेंद्र कुमार का बीती शाम 7 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। आज सुबह 10 बजे ग्रामीण वीरेंद्र की अर्थी को कंधे पर उठाकर श्मशानघाट ले जा रहे थे। ये लोग घायल हुए इस दौरान गांव में ही बनी एक गोशाला की दीवार ढह गई। इसकी चपेट में अर्थी को लेकर जा रहे ग्रामीण आ गए और कुछ लोग मलबे के नीचे दब गए। इसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को मलबे से निकाला और एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में वीरेंद्र कुमार की अंतिम शव यात्रा में शामिल विपन शर्मा, शशि शर्मा, ऋषि शर्मा, मुकेश और रमेश घायल हो गए। वीरेंद्र कुमार का बीती शाम को ही हार्ट अटैक से निधन हो गया था। भारी बारिश से जगह जगह लैंडस्लाइड से हो रहे हादसे बता दें कि प्रदेश में बीते तीन दिन से बारिश हो रही है। इससे जगह जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ की घटनाएं पेश आ रही है। अधिक नमी की वजह से लैंडस्लाइड हो रहे हैं। ख्याह गांव में भी जमीन धंसने के बाद गोशाला की दीवार गिर गई।
Click here to
Read more