Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हिमाचल में आश्रित कोटे से 500 नौकरियां मंजूर:महिलाएं 12 घंटे ड्यूटी कर सकेंगी; 194 पावर-प्रोजेक्ट का आवंटन रद्द, नर्सिंग की सीटें बढ़ाई

    6 days ago

    9

    0

    हिमाचल सरकार की बुधवार को संपन्न कैबिनेट मीटिंग में आश्रितों (करुणामूलक) आधार पर नौकरियों के सभी मामले एकमुश्त निपटाने की मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने इस कोटे से 500 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की। इस फैसले के बाद विभिन्न विभागों, बोर्ड व निगमों में आश्रित(करुणामूलक) कोटे से खाली पड़े पदों को भर दिया जाएगा। मंत्रिमंडल ने इस कोटे से नौकरियों के लिए आय की सीमा 2 लाख 50 हजार लाख से बढ़ाकर 3 लाख सालाना करने को मंजूरी प्रदान की। आश्रितों की नौकरियों के लिए अब 45 वर्ष से कम आयु की विधवाओं और पेरेंट्स विहीन आवेदकों प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। कोटे में एकमुश्त छूट देने की अनुमति जिन मामलों में इस प्रकार की नियुक्ति के लिए मौजूदा 5 प्रतिशत कोटे के तहत रिक्तियां उपलब्ध नहीं है, उस स्थिति में कैबिनेट ने पात्र आवेदकों को नौकरी देने के लिए इस कोटे में एकमुश्त छूट देने की अनुमति प्रदान की। 172 पावर प्रोजेक्ट का आवंटन रद्द कैबिनेट मीटिंग में हिम ऊर्जा के तहत 5 मेगावाट से कम क्षमता वाले 172 पावर प्रोजेक्ट को रद्द करने को मंजूरी दी। इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्ष वर्धन चौहान ने कहा, आवंटन के बावजूद इनका काम 20 से 25 सालों से लटका हुआ है। ये प्रोजेक्ट अब दोबारा विज्ञापित किए जाएंगे। भविष्य में जो भी 5 मेगावाट तक की परियोजनाएं दी जाएंगी, उन पर 12 प्रतिशत मुफ्त बिजली रॉयल्टी और एक प्रतिशत स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के लिए देना अनिवार्य होगा। 22 जलविद्युत परियोजनाओं को रद्द करने की मंजूरी कैबिनेट ने 5 मेगावाट से अधिक क्षमता वाली उन 22 जलविद्युत परियोजनाओं को भी रद्द करने की मंजूरी दी, जिनके साथ अब तक कोई भी समझौता नहीं हुआ और जिन्हें पहले ऊर्जा विभाग ने आवंटित किया था। बाकी बची परियोजनाओं को अपने नोटिस का जवाब देने के लिए 5 अगस्त, 2025 तक का समय दिया गया है। शिमला में नर्सिंग की 100 सीटें करने को मंजूरी: चौहान कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए हर्षवर्धन चौहान ने कहा,सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग कॉलेज शिमला में BSc नर्सिंग की सीटों को 60 से बढ़ाकर 100 और टांडा मेडिकल कॉलेज में 30 से बढ़ाकर 60 किया है। महिलाएं भी कर सकेंगी 12 घंटे की ड्यूटी कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश फैक्ट्री नियमों में संशोधन को मंजूरी दी। इसके बाद महिलाएं भी अब फैक्ट्री में ओवर टाइम कर सकेंगी। अभी तक नियमों में 8 घंटे की ड्यूटी का प्रावधान था। अब महिलाएं अपनी इच्छानुसार, 12 घंटे तक ड्यूटी करके ओवर टाइम कर सकेंगी। इसके लिए महिलाओं को ओवरटाइम मिलेगा। कैबिनेट सब कमेटी गठित कैबिनेट ने नालागढ़ में 300 एकड़ भूमि पर मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उप-समिति के गठन को भी स्वीकृति प्रदान की। यह उप-समिति को दो माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। शिमला-धर्मशाला उड़ान को लेकर MOU बढ़ाया कैबिनेट ने शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर उड़ान संचालन के लिए राज्य सरकार और अलाइंस एयर एविएशन लिमिटेड के मध्यम समझौता ज्ञापन (MOU) को 1 जुलाई, 2025 से 30 जून, 2026 तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
    Click here to Read more
    Prev Article
    समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे तेजप्रताप यादव:कहा- एक ही गुलदस्ता सब लोग बारी-बारी से दे रहा; बिहार में तेजस्वी के साथ यात्रा करेंगे राहुल गांधी
    Next Article
    Saudi Arabia’s EV maker, Lucid, breaks world record with 1,205 km drive across Europe in single charge

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment