हिमाचल में भारी बारिश, ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा:किन्नौर में पत्थर गिरने से 2 लोगों की मौत; हिसार में घर की छत ढही
4 hours ago

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जान और माल दोनों को नुकसान पहुंचा रही है। शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने किन्नौर के जूलाकंडा कृष्ण मंदिर जा रहे दिल्ली के 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पैदल मंदिर जाते समय इन दोनों पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया। वहीं, कांगड़ा में शनिवार सुबह पौंग डैम से पानी छोड़ा गया, जिससे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया। बहाव तेज होने से मिट्टी कट गई, जिससे मंड भोग्रवां में एक मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया। उधर, मंडी के पंडोह में बिजली की हाईटेंशन लाइन का टावर लैंडस्लाइड के कारण ध्वस्त हो गया। हरियाणा में शनिवार को गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और करनाल में तेज बारिश हुई। यमुनानगर के प्राचीन कालेश्वर मठ के गुंबद पर बिजली गिर गई, जिससे गुंबद में दरारें आ गईं। बिजली गिरने के समय मंंदिर में आरती चल रही थी। हिसार में एक घर की छत ढह गई, जबकि फरीदाबाद में मकान का छज्जा गिर गया। मौसम विभाग ने शनिवार को गोवा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, MP-उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में ऑरेंज और राजस्थान-छत्तीसगढ़ समेत 24 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है। देशभर में बारिश-बाढ़ की 4 तस्वीरें... देशभर में शनिवार को बारिश का डेटा, मैप से समझें... राज्यों में मौसम का हाल शहरों में बारिश का डेटा
Click here to
Read more