हिमाचल में भारी बारिश, ऊना शहर जलमग्न:100 घरों में पानी भरा; गाड़ियां-पशु आधे डूबे, मंडी में पत्थर गिरने से 1 सेकेंड में गिरा मकान
3 days ago

हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर भागों में बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है। ऊना में बीती रात तीन बजे शुरू हुई भारी बारिश से 100 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया। ऊना शहर समेत कई क्षेत्रों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। ऊना के अलावा कुल्लू, मंडी और शिमला में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन लैंडस्लाइड के बाद मंडी में कैंची मोड़ के पास रात में दोबारा बंद हो गया। सुबह 9 बजे इसे बहाल कर दिया गया है। वहीं, कुल्लू की मलाणा नदी पर बने बांध और यहां निर्माण कार्य में लगी मशीनरी बीती शाम को पानी के तेज बहाव में बह गई है। मंडी के थलौट में पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरने से उत्तम राम का घर एक सेकेंड में मिट्टी में मिल गया। घर के पीछे की पहाड़ी से गिरी चट्टान उत्तम राम का मकान गिराने के बाद कुछ दूरी पर जाकर रुकी। आज 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग की माने तो अगले पांच दिन तक भी पहाड़ों पर बारिश जारी रहेगी। शनिवार को भी 5 जिले बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश का यलो अलर्ट है। अगले कल चंबा, कांगड़ा व सिरमौर का पूर्वानुमान है। परसों यानी 4 अगस्त को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। अगस्त- सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी मौसम विभाग के अनुसार, किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा के अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर अन्य जिलों में अगस्त माह के दौरान नॉर्मल से ज्यादा बारिश होगी। सितंबर में भी सामान्य से ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान है।
Click here to
Read more