Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    हिसार एयरपोर्ट पर CM के स्वागत की लेनी होगी परमिशन:DGCA सख्त, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नियम बदले; अहमदाबाद क्रैश के बाद फैसला

    2 months ago

    10

    0

    गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद से नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) सख्त हो गया है। उसने देश के सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को दोबारा जांचने की एडवाइजरी जारी की थी। इसके बाद हिसार एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा मानकों में वृद्धि की गई है। हरियाणा के इकलौते महाराजा अग्रसेन हवाई अड्‌डे पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने आने वालों को अब लिखित में परमिशन लेनी पड़ेगी। जब तक वे परमिशन नहीं लेते, उन्हें एंट्री नहीं दी जाएगी। इससे पहले जिलाध्यक्ष के कहने पर किसी भी वर्कर को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्वागत कमेटी में शामिल कर लिया जाता था और एयरपोर्ट पर एंट्री करवा दी जाती थी। नियमों को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर ने ये 3 बातें बताईं... 5 साल बाद CISF संभालेगी सुरक्षा बता दें कि हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच एमओयू के चलते अभी एयरपोर्ट की सुरक्षा हरियाणा सरकार के हाथ में ही है। हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन एयरपोर्ट की सुरक्षा कर रही है। आने वाले सालों में सरकार एयरपोर्ट को प्राइवेट एजेंसी को रखरखाव के लिए दे सकती है। इसके साथ ही DGCA हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बाकी घरेलू एयरपोर्ट की तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंप सकता है। CISF हवाई अड्डे के मुख्य क्षेत्रों, जैसे- प्रवेश द्वार, यात्री सुरक्षा जांच, और हवाई अड्डे की परिधि की सुरक्षा करता है। इसके अलावा CISF हवाई अड्डे पर काम करने वाले कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी जिम्मेदार होती है। कम विजिबिलिटी में विमान टेक ऑफ कर पाएंगे महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी के कारण विमानों को टेक ऑफ और टेक ऑन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके कारण विमान देरी से उड़ रहे हैं और रनवे पर लैंड कर रहे हैं। हिसार में धूल व पॉल्यूशन के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानकों के हिसाब से मौजूदा समय में विजिबिलिटी 5 किलोमीटर होनी चाहिए। इसे लेकर जल्द ही हिसार एयरपोर्ट के रनवे पर ILS (Instrument Landing System) स्थापित किया जाएगा। यह विमान को रनवे तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने में मदद करता है। खासकर जब तब दृश्यता कम हो। एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं एयरपोर्ट पर अभी नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। इसलिए, 6 जगहों के लिए विमान दिन में ही उड़ान भरेंगे। 14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से अयोध्या और हिसार से दिल्ली विमानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब चंडीगढ़ की फ्लाइट भी दिन में शुरू की गई है। इसके बाद अलग-अलग 3 और स्थानों के लिए फ्लाइट शुरू होंगी, जिनमें जम्मू, जयपुर और अहमदाबाद शामिल हैं। शाम साढ़े 6 बजे के बाद हिसार से फ्लाइट का संचालन नहीं होगा। ॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें... हरियाणा से खाटू श्याम-सालासर धाम के लिए उड़ेंगे हेलिकॉप्टर:सैनी सरकार का ऐलान; पहले हिसार, फिर गुरुग्राम से शुरू होगी सेवा हरियाणा की BJP सरकार खाटू श्याम और सालासर धाम जाने वाले भक्तों के लिए जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। हिसार एयरपोर्ट और गुरुग्राम से यह सेवा शुरू होगी। हालांकि अभी सरकार की ओर से इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। मगर जल्द ही सरकार इस सेवा को शुरू कर सकती है। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    'Rafael down again': Pakistan hockey captain Butt mocks India; post goes viral
    Next Article
    हरियाणा में विवाहिता को कत्ल कर दफनाने की पूरी कहानी:3 दिन पहले गड्‌ढा खुदवाया, हत्या के बाद शादी में जश्न मनाया, 3 शक से खुला राज

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment