दिल्ली में नाबालिग ने कार से टक्कर के बाद घसीटा:युवक की मौत; इंजन के नीचे फंसा था, आरोपी जानता था लेकिन गाड़ी नहीं रोकी
5 hours ago

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक नाबालिग ने कार से 32 साल के युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद 600 मीटर तक घसीटा। इसके बाद युवक को छोड़कर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना 23 अगस्त की शाम बादली इंडस्ट्रीयल एरिया में हुई। अब घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखा कि युवक लाल रंग की चलती कार की इंजन के नीचे फंसा था। चालक ने उसे रोड पर करीब 600 मीटर तक घसीटा। बाद में युवक का शव एनडीपीएल ऑफिस के गेट नंबर 5 के पास मिला था। उसके शरीर पर कई चोटें थीं और कपड़े फटे हुए थे। DCP हरेश्वर ने बताया कि आरोपी नाबालिग को पता था कि घायल व्यक्ति उसकी कार के नीचे फंसा हुआ है। CCTV फुटेज में दिखा कि उसने कुछ देर के लिए कार रोकी, लेकिन फिर तेज रफ्तार में आगे बढ़ गया। हादसे की दो विजुअल देखिए...
Click here to
Read more