हिसार का परमगुरू बोला- भगवान श्रीकृष्ण को बच्चा बना दिया:लड्डू गोपाल का एडमिशन बचकानी हरकत, इससे बच्चों का मनोबल टूट रहा
3 hours ago

हरियाणा समेत 9 राज्यों में 3 हजार करोड़ ठगी के केस के बाद बाबा बने हिसार के राधेश्याम सुथार उर्फ परमगुरू ने 'लड्डू गोपाल' को लेकर सवाल खड़े किए हैं। परमगुरू ने कैथल में लड्डू गोपाल के स्कूल में एडमिशन और फर्स्ट करार देने को बचकानी हरकत बताया। परमगुरू ने भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप लड्डू गोपाल घर में रखकर लाड़-प्यार करने को भी गलत करार दिया। उसने कहा कि भगवान को इतना छोटा बना दिया है। इससे पहले परमगुरू वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के गुरू गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल महाराज को लेकर भी विवादित बयान दे चुका है। स्कूल में लड्डू गोपाल के एडमिशन पर परमगुरू ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में राधेश्याम उर्फ परमगुरू ने कहा- आजकल एक प्रथा चली हुई है लड्डू गोपाल। और लड्डू गोपाल भगवान श्रीकृष्ण का स्कूलों में एडमिशन करवा रहे हैं। एडमिशन करवाने के बाद उनको फर्स्ट भी लेकर आ रहे हैं। ये क्या कर रहे हैं। अब एक बच्चा पढ़ाई कर रहा है। जो फर्स्ट आने के लिए पढ़ाई कर रहा है। वो सेकेंड आ रहा है। फर्स्ट तो लड्डू गोपाल आ गए ना, तुम्हारी बचकाना हरकतों से बच्चों का मनोबल टूट रहा है। कैथल का वह मामला, जिस पर राधेश्याम ने कमेंट किए
कैथल में डॉक्टर संजीव वशिष्ठ ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल का एडमिशन कराया था। 4 महीने पहले इसका वीडियो सामने आया। इसमें कहा गया कि कैथल के मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में उन्होंने कक्षा 5 में टॉप किया है। उनके हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 मार्क्स आए हैं। उन्हें क्लास टॉपर करार दिया गया। इसके बाद छठी क्लास में एडमिशन भी कराया गया। डॉक्टर वशिष्ठ का कहना था कि यह दाखिला सांकेतिक है, लड्डू गोपाल के स्थान पर वह जरूरतमंद बच्चे को पढ़ा रहे हैं। डॉ. संजीव वशिष्ठ का कहना था कि लड्डू गोपाल को वह अगस्त 2013 में चंदना गेट से एक कीर्तन से लेकर आए थे। उन्होंने लड्डू गोपाल को बच्चों की तरह पाला। जब उनकी उम्र स्कूल में दाखिले की हो गई तो करीब 6 साल पहले वर्ष 2019 में शहर के मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल में दाखिले का आवेदन किया। परमगुरू बोला- भगवान श्रीकृष्ण को बच्चा बना लिया, खाना मुंह में ठूंस रहे
राधेश्याम उर्फ परमगुरू ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण कौन है, देख लीजिए। जो सागर में रहने वाला मगर है, उसको मछलियों के रूप में वहां भोजन देता है। जंगल में पड़े शेर को वहां भोजन देता है। इस धरती पर जितने जीव-जंतु, मनुष्य है, जो सबको भोजन दे रहे हैं। और तुम्हारी मूर्खता तो देखिए, तुम एक लड्डू गोपाल, उसको एक बालक-बच्चा बना लिया। भगवान श्रीकृष्ण को एक बच्चा बना लिया। उसके मुंह में ठूस रहे हो, ले खाना खा। उसके बाल सजा रहे हो। उसको कपड़े पहना रहे हो। इतना छोटा मत बनाओ। हर चीज को बेटा बनाने की तुम्हारी आदत पड़ गई है। ************ राधेश्याम उर्फ परमगुरू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... हिसार के परमगुरु के बिगड़े बोल:बोला- पाखंड देखिए, ये प्रेमानंद महाराज के गुरू है; खुद ₹3 हजार करोड़ ठगी के केस में जेल काट चुका परमगुरू की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट पर गुरु गोस्वामी श्रीहित मोहित मराल महाराज की एक वीडियो डालकर यह बयान दिया है। कह रहा है कि यह वृंदावन के बहुत बड़े संत हैं। इनका पाखंड देखिए (पूरी खबर पढ़ें) हिसार के परमगुरू का फिल्मी प्रेम, बॉलीवुड एक्टर से मिला: सैयारा देख बोला- लोग 4-4 अफेयर रखते; ₹3 हजार करोड़ ठगी का आरोपी बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने भी चंडीगढ़ स्थित परम धाम आश्रम में पहुंचकर उससे मुलाकात की। राजपाल यादव ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया। यहां राधेश्याम ने राजपाल यादव को अपनी लिखी किताब परम रहस्यम भी भेंट की (पूरी खबर पढ़ें) हिसार का परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुटा:सांसद ने पैर छुए, CM को गीता भेंट की; 3 हजार करोड़ ठगी का आरोपी राधेश्याम 3 हजार करोड़ की ठगी का आरोपी राधेश्याम सुथार उर्फ परमगुरू BJP से नजदीकियां बढ़ाने में जुट गया है। राधेश्याम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली से BJP सांसद मनोज तिवारी से मिल रहा है (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more