इंदौरा में कई घर जलमग्न:पानी में तैरने लगी गाड़ियां, 9जिलों के स्कूलों में छुट्टी, धर्मशाला में 3 मंजिला मकान गिरा
15 hours ago

हिमाचल प्रदेश में पूरी रात भारी बारिश हुई। इससे सड़क व रास्तों की स्थिति देखते हुए 8 जिले ऊना, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, सोलन, कुल्लू, बिलासपुर, लाहौल स्पीति और मंडी जिला के स्कूल व कॉलेजों में आज (25 अगस्त) छुट्टी की गई है। धर्मशाला से सटे सुधेड़ क्षेत्र में बीती शाम को पहाड़ी पर बना 3 मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। कांगड़ा के इंदौरा में कई घर और किसानों की जमीन जलमग्न हो गई। यहां गाड़ियां पानी में तैरने लगी। चंबा जिला के भरमौर की सैहली पंचायत में आज सुबह पहाड़ी से भारी लैंडस्लाइड हो गया। इससे एक घर को नुकसान पहुंचा है। 24 घंटे से जारी बारिश से दो नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे समेत 482 सड़कें बंद पड़ी है। इससे सड़क किनारे सैकड़ों वाहन, टूरिस्ट और लोकल लोग सड़क खुलने के इंतजार में है। चंबा के भरमौर में मणिमहेश यात्रा को आए कई श्रद्धालु सड़क किनारे फंसे हुए हैं। ब्यास नदी पर बने पंडोह डैम का जल स्तर बढ़ने के बाद पानी छोड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय जनता और टूरिस्ट को नदी किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। आज भी पांच जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया किया है। 26 अगस्त को 7 जिले ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में भी यलो अलर्ट दिया गया है।
Click here to
Read more