दैनिक भास्कर का ‘मिट्टी के गणेश’ अभियान:एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ सीखिए घर पर ही ‘मिट्टी के गणेश’ बनाना
2 hours ago

दैनिक भास्कर का “मिट्टी के गणेश” अभियान आपसे एक पवित्र संकल्प लेने का आग्रह करता है। इस बार बप्पा को घर पर ही, मिट्टी से, अपने हाथों से बनाएं। आपकी सुविधा के लिए हमने एक खास DIY वीडियो भी तैयार किया है। इसमें लोकप्रिय अभिनेत्री रकुल प्रीत घर पर ही गणपति बनाने का आसान तरीका बताएंगी। मिट्टी से बनी मूर्ति न केवल आकर्षक और पारंपरिक होती है, बल्कि विसर्जन के बाद यह बिना प्रदूषण किए जल में विलीन हो जाती है, और प्रकृति को भी आशीर्वाद देती है। तो आइए, इस बार घर पर, मिट्टी से अपने बप्पा बनाए। गणेशोत्सव को रचनात्मकता और पर्यावरण प्रेम का उत्सव भी बनाएं। रकुल प्रीत के साथ घर पर ही मिट्टी के गणेश बनाना सीखने के लिए नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें।
Click here to
Read more