Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कर्नाटक में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या की:झगड़े के बाद मुंह में विस्फोटक पाउडर भरा; बचने को मोबाइल ब्लास्ट का नाटक किया

    3 hours ago

    1

    0

    कर्नाटक के मैसूर में 20 साल की विवाहित महिला के मुंह में विस्फोटक पाउडर डालकर उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम दर्शिता है जो हुंसुर के गेरासनाहल्ली गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी केरल के एक युवक से हुई थी, लेकिन वह स्थानीय युवक सिद्धराजू के साथ रिलेशनशिप में थी। शनिवार को दोनों सालिग्राम तालुक के भेर्या गांव स्थित एक लॉज में ठहरे थे। लॉज में दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर सिद्धराजू ने दर्शिता के मुंह में विस्फोटक पाउडर भर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मैसूर के एसपी विष्णुवर्धन ने कहा, आरोपी और मृतका के बीच रिश्ते की जानकारी मिली है। हत्या में इस्तेमाल किए गए पाउडर की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है। इस मामले में सालिग्राम थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपराध कबूल किया वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने एक नाटक रचा। उसने जोर-जोर से चिल्लाकर कहा कि महिला की मौत मोबाइल फोन फटने से हुई है। जब लॉज का स्टाफ वहां पहुंचा तो कमरे में कोई मोबाइल फोन नहीं मिला। पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपी ने कहा कि उसने फोन खिड़की से बाहर फेंक दिया। लेकिन स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को बुला लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सिद्धराजू ने अपराध कबूल कर लिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्नाटक में हत्या के अन्य मामले... 9 जून: बेंगलुरु में इंजीनियर ने प्रेमिका को 17 बार चाकू मारा, दूसरी घटना- पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति बेंगलुरु से 9 जून को हत्या की दो घटनाएं सामने आई हैं। टेक इंजीनियर यशस (25 साल) ने अपनी प्रेमिका हरिनी (33 साल) की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना 6-7 जून की रात पूर्णा प्रजना लेआउट के OYO होटल के कमरे में हुई। दोनों एक-दूसरे को एक महीने से जानते थे। बेंगलुरु के अनेकल इलाके से हत्या का एक दूसरा मामला सामने आया है। यहां 28 साल के शंकर ने अपनी पत्नी मानसा (26 साल) का सर काटकर हत्या कर दी। इसके बाद थाना जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शंकर को पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था। पूरी खबर पढ़ें... 26 मार्च: पत्नी को चाकू मारकर सूटकेस में पैक किया बेंगलुरु में 26 मार्च को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसे सूटकेस में पैक कर दिया था। मामले में सामने आया है कि आरोपी पति राकेश खेडेकर ने पत्नी गौरी अनिल सम्ब्रेकर को चाकू मारने के बाद जिंदा ही सूटकेस में पैक कर दिया था। राकेश पत्नी की हत्या करने के बाद भागकर पुणे चला गया था। वहां पत्नी के भाई को फोन करके हत्या की जानकारी दी थी। 27 मार्च की शाम को पुलिस ने उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूरी खबर पढ़ें... 1 मई: बजरंग दल नेता पर तलवारों से हमला, मौत मंगलुरु में 1 मई को सुहास शेट्टी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही इलाके में तनाव फैल गया था। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अब्दुल सफवान, नियाज, मोहम्मद मुजम्मिल, खालंदर शफी, आदिल मेहरूफ, नागराज, रंजीत और रिजवान शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें... -------------------------------------- क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... हैदराबाद में गर्भवती पत्नी की गला घोटकर हत्या:शव के टुकड़े कर नदी में फेंके हैदराबाद के पास मेडीपल्ली में 27 साल के युवक ने गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी महेंद्र रेड्डी ने स्वाति उर्फ ज्योति (21 साल) के शव को छुपाने के लिए ब्लेड से टुकड़े किए। महेंद्र ने सिर, हाथ और पैर मूसी नदी में फेंक दिए। धड़ घर में ही रखा मिला। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    Oncologist says ‘don’t ignore mouth sores or patches’ as oral cancer rises in young adults; shares key prevention tips
    Next Article
    बुलंदशहर में सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत:कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, गर्भवती पत्नी को पति के मौत की खबर नहीं दी

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment