हरियाणा में पूर्व विधायकों को 10 हजार मिलेंगे:CM का 121 परिवारों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान; CET पर हंगामा
18 hours ago

हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने गड़बड़ी और पेपर के लेवल पर सवाल उठाए। इसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मैंने यूट्यूब पर वीडियोज देखी थीं, कहीं भी दिक्कत सामने नहीं आई। सदन में हरियाणा विधानसभा सदस्य (वेतन, भत्ते एवं पेंशन सदस्य) संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया गया। इसके तहत पूर्व विधायकों को 10 हजार रुपए का मेडिकल अलाउंस मिलेगा। यह फैसला छोटे मेडिकल बिलों के लिए किया गया है। CM सैनी ने यह भी ऐलान किया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वाले 121 लोगों के परिवारों के सदस्यों को हरियाणा सरकार में उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा, सदन में मंत्री श्रुति चौधरी और पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा आमने-सामने हो गए। श्रुति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं समस्याओं का समाधान कर दूंगी। तभी हुड्डा खड़े हुए और कहा कि तुम ये पोर्टल-वोर्टल का खेल छोड़ दो। कांग्रेस विधायक बोले- CET में दिक्कतें आईं, CM का जवाब- समाधान किया
कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने सदन में CET को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि सरकार CET एग्जाम में अनियमितताओं और पेपर लेवल में असमानता से संबंधित सवालों पर जवाब दे। इस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जब कोई प्रतियोगी परीक्षा कई सत्रों में कराई जाती है तो बहुत दिक्कत आती है। पहले दिन कुछ जगह बायोमेट्रिक मशीन की दिक्कत आई, लेकिन परीक्षा से पहले उनका समाधान करा दिया गया। CM ने आगे कहा कि मैंने एग्जाम के दिन कई यूट्यूबर्स को देखा, लेकिन एक भी बच्चे ने एग्जाम को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होने की बात कही। एक-दो दिन में करेक्शन पोर्टल खोला जाएगा। इसके बाद कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया जाएगा। जलभराव पर मंत्री श्रुति और हुड्डा आमने-सामने हुए
रानियां से INLD विधायक अर्जुन चौटाला ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जलभराव की समस्या है, जिससे फसलें खराब हो गई हैं और पशुओं के लिए चारा भी नहीं बचा। सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सरकार से सदन में इस समस्या का समाधान करने की मांग की। मांग की कि जिन जिलों में फसलें खराब हुई हैं, वहां पर किसानों को राहत नहीं दी गई। कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि हरियाणा का 40 प्रतिशत हिस्सा जलभराव से जूझ रहा है। फतेहाबाद में इस बार सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। स्पेशल गिरदावरी की जाए। बेशक पोर्टल खोले जाएं। इस पर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि पंप के जरिए पानी निकाला जा रहा है। अगर ऐसे गांव हैं, जहां संज्ञान नहीं लिया गया है। आप लोग आकर मुझे बताएं, हम वहां पर भी पंप सेट पहुंचाएंगे। मैं उस समस्या का समाधान करा दूंगी। इस पर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये विषय बहुत ही गंभीर है। मुख्यमंत्री बताएं कि आप स्पेशल गिरदावरी कब कराएंगे? कब किसानों को मुआवजा मिलेगा? तुम ये पोर्टल-वोर्टल छोड़ दो, सरकार ये बताए कि कितना मुआवजा दिया जाएगा। तभी CM नायब सैनी खड़े हुए और कहा कि लगातार विपक्ष के साथी पोर्टल को बदनाम करते रहे हैं। आज इन पोर्टलों के जरिए ही लोगों को लाभ मिल रहा है। पहले पता ही नहीं चलता था कि पैसा कहां चला जाता था। सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के ये बड़े अपडेट्स भी पढ़ें.. सदन के दूसरे दिन की कार्यवाही के अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
Click here to
Read more