जम्मू-कश्मीर, गुजरात समेत 6 राज्यों में मॉक ड्रिल जारी:ब्लास्ट करके रेस्क्यू किया, रात 8 बजे पाकिस्तान से लगे राज्यों में ब्लैक आउट होगा
2 months ago

ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार को गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में मॉक ड्रिल हो रही है। इसके लिए शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक का समय रखा गया है। इन राज्यों में पहले 29 मई को ड्रिल होने वाली थी, लेकिन स्थगित कर दी गई थी। जम्मू-कश्मीर के जम्मू, अनंतनाग, बारामूला और अन्य जिलों में मॉक ड्रिल चल रही है। जम्मू में रात 8 बजे पूरी तरह से ब्लैकआउट रहेगा। जम्मू के अखनूर में एयर स्ट्राइक की ड्रिल की गई। गुजरात में भी एयर स्ट्राइक की मॉक ड्रिल जारी है। पाटण, वलसाड में सायरन बजे। पाटण तहसील ऑफिस के कमरे में आग लगी, जहां 3 लोग फंस गए। रेस्क्यू टीम ने उन्हें बाहर निकाला। राजस्थान के जयपुर में हवाई अटैक की ड्रिल की गई। यहां अचानक ब्लास्ट होता है, हवाई फायर होता है। लोगों में भगदड़ मचती है। मौके पर तत्काल मेडिकल ऐड पहुंचाया गया और SDRF समेत दूसरी टीमों ने मोर्चा संभाला। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल जारी है। इसके लिए शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक का टाइम रखा गया है। ब्लैक आउट के लिए रात 8 बजे से सवा 8 बजे तक का समय रखा गया है। राज्यों में मॉक ड्रिल... राजस्थान में हवाई हमले की मॉक ड्रिल: जयपुर में बाजार में ब्लास्ट- हवाई फायर; सीकर में 4 धमाके, डूंगरपुर में मिसाइल अटैक हरियाणा, पंजाब-चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल: सायरन बजते ही 30 सेकेंड में एम्बुलेंस-फायर ब्रिगेड पहुंची 6 राज्यों में जारी मॉक ड्रिल की जानकारी के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं...
Click here to
Read more