जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकवादी ढेर:लगातार दूसरे दिन सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी; 5 दिन पहले पहलगाम हमले के 3 आतंकी मारे गए थे
3 days ago

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया है। कुलगाम के अखल जंगल में सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन का यह दूसरा दिन है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकी गतिविधि की गुप्त सूचना मिलने के बाद शनिवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जंगल में कितने आतंकी हैं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इलाके में और सिक्योरिटी फोर्सेज को भेजा गया है। सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि छिपे हुए आतंकवादी PAFF (पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट) संगठन के हैं। कुलगाम ऑपरेशन इस हफ्ते की यह तीसरी मुठभेड़
कुलगाम में आज का एनकाउंटर, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन का हिस्सा है। इस हफ्ते की यह तीसरी मुठभेड़ है। 5 दिन पहले, 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत, श्रीनगर से 22 किमी दूर लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों को मारा था। इसके बाद 31 जुलाई को पुंछ में LoC के पास दो और आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि दोनों पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए थे। भारतीय सीमा में घुसते ही उन्हें रोक लिया गया। मारे गए आतंकवादियों के पास से दो असॉल्ट राइफल, एक पिस्टल, हैंड ग्रेनेड, दो IED, दवाइयां, कम्युनिकेशन डिवाइस बरामद किए गए हैं। शाह बोले- पहलगाम के आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी वोटर ID-चॉकलेट से हुई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव के अगले दिन, 29 जुलाई को पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों आतंकियों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं। ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। शाह ने बताया, 'पाकिस्तानी वोटर ID-चॉकलेट से पहलगाम के आतंकियों की पहचान की। हमले के दिन प्लानिंग की, 3 महीने ट्रैक किया फिर घेरकर मारा। हमारे पास इसके सबूत भी हैं।' उन्होंने बताया कि आतंकियों की मदद करने वाले 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें... भास्कर ने एक दिन पहले ही बताए आतंकियों के नाम और पहचान
भास्कर ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कश्मीर के लिडवास एरिया के जंगलों में मारे गए आतंकियों की पहचान और पहलगाम हमले में उनके शामिल होने की जानकारी दी थी। इसमें बताया था कि सुलेमान के साथ मारे गए बाकी दो आतंकी जिब्रान और अफगान हैं। तीनों पाकिस्तान के रहने वाले थे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... .................................... पहलगाम हमले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अखिलेश बोले- सरकार बताए, जिन एयरक्राफ्ट की नींबू-मिर्च लगाकर पूजा की गई थी, वे कितने उड़े थे लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन चर्चा के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बताए कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से हैं।उन्होंने केंद्र से पूछा- जिन एयरक्राफ्ट की नींबू और मिर्च लगाकर जिनकी पूजा की गई थी, वे एयरक्राफ्ट कितने उड़े थे? पूरी खबर पढ़ें... 99 दिन बाद मारे गए पहलगाम हमले के 3 आतंकी: कहां से आए, 13 मिनट में किए 26 कत्ल; हमले की पूरी कहानी कश्मीर की हरी-भरी बायसरन घाटी, उसकी खूबसूरती को निहारते टूरिस्ट के बीच गोलियां, चीखें और 26 कत्ल...22 अप्रैल को पहलगाम में तीन आतंकी आए और हमेशा का दर्द देकर चले गए। अब हमले के तीन महीने बाद सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया है। इस स्टोरी में पढ़िए, देखिए और सुनिए पहलगाम हमले की पूरी कहानी…
Click here to
Read more