Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    जीतू बोले- सबसे ज्यादा शराब MP की महिलाएं पीती हैं:कैलाश ने कहा- कांग्रेसी महिलाओं को माल कहते हैं; पटवारी का जवाब-मोदी की रिपोर्ट है

    10 hours ago

    2

    0

    मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के एमपी की महिलाओं के सबसे ज्यादा शराब पीने के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा था कि पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब महिलाएं कहीं पीती हैं तो वे मध्य प्रदेश की हैं। पटवारी के इस बयान से नाराज भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भोपाल, इंदौर और उज्जैन में राहुल गांधी और जीतू पटवारी के पुतले जलाकर प्रदर्शन किया। राहुल और जीतू पटवारी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे बहनों का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष माफी मांगें। वहीं, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ये वही कांग्रेस है, जहां महिलाओं को तंदूर में जलाया जाता है और कहा जाता है...वाह क्या टंच माल है। अब जानिए आखिर जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर कहा क्या था? जीतू पटवारी सोमवार को भोपाल में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाएं सबसे ज्यादा शराब, अगर पूरे देश में कहीं पीती हैं तो मध्य प्रदेश की पीती हैं। मध्य प्रदेश को यह तमगा मिला है। यह समृद्ध मध्य प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने प्रदेश के ऐसे हालात कर दिए हैं। देश में शराब की सबसे ज्यादा खपत कहीं हैं तो मध्य प्रदेश में है। शराब की बिक्री और खपत आपकी सरकार ने प्रदेश में सबसे ज्यादा कर दी। विवाद बढ़ने पर पटवारी ने जबलपुर में कहा- नरेंद्र मोदी ने जो रिपोर्ट दी उस रिपोर्ट के आधार पर मैं कह रहा हूं, मेरा आरोप नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय परिवार हेल्थ सर्वे और सरकारी रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बात कही। सीएम बोले- बहनों को शराबी कहना आधी आबादी का अपमान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने पलटवार करते हुए कहा, मप्र सरकार लाड़ली बहनों के लिए लगातार काम कर रही है। 50% आबादी के लिए पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई गई थी। प्रधानमंत्री जी तो 33% अलग से आरक्षण देकर लोकसभा विधानसभा में भी जोड़ रहे हैं। सीएम ने कहा- कांग्रेस की सरकार ने न कभी आरक्षण दिया। न कभी बहनों को तवज्जो दी। न कभी लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना जैसी कोई योजना चलाई। उल्टे कांग्रेस के द्वारा बहनों को शराबी कहना ये सारी बहनों आधी आबादी का अपमान है। विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस का राजनीतिक विनाश अब सुनिश्चित प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कांग्रेस के नेताओं ने मातृ शक्ति के अपमान की कसम खा रखी है। कभी इनके नेता अपनी पत्नी को तंदूर में जलाकर मार डालते हैं तो कभी किसी महिला को ईट के भट्ठे में डाल देते हैं। कांग्रेस के नेता याद रखें नारी नशा नहीं करती है। अपनी पर आज जाए तो दुष्टों का नाश जरूर कर देती है। कांग्रेस का राजनीतिक विनाश अब सुनिश्चित है। पटवारी के बयान से कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा उजागर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में कहा- कांग्रेस का चेहरा कितना महिला विरोधी है, इसका एक अत्यंत निंदनीय उदाहरण मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान से सामने आया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिकांश महिलाएं शराब पीती हैं और सर्वाधिक शराब पीती हैं। कांग्रेस बोली- पटवारी का ये आज का बयान ही नहीं है कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा कि ये आज का बयान है ही नहीं। आज से पहले के बयान का हिस्सा चलाया है। जीतू पटवारी ने मप्र में होने वाली नशाखोरी और सरकार द्वारा शराब खोरी और शराब वितरण को दिए जाने वाले प्रोत्साहन के कारण महिलाओं में भी शराब की प्रवृत्ति बढ़ने पर चिंता जताई थी। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदर्शन की तस्वीरें... पोल पर अपनी राय दे सकते हैं। खबर से जुड़े मिनट-टु-मिनट अपडेट के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए... ये खबर भी पढ़ें... OBC आरक्षण पेशी के लिए वकीलों को 100 करोड़ फीस:जीतू पटवारी बोले- विवाद नहीं तो सर्वदलीय बैठक की जरूरत क्या; सरकार केस वापस ले
    Click here to Read more
    Prev Article
    कुल्लू में 20 घर-दुकानें, रेस्टोरेंट ब्यास में बहे:डोहलू टोल प्लाजा जलमग्न; 4 पुल टूटे, मंदिर तक पहुंचा पानी, बालीचौकी में 2 बिल्डिंग गिरीं
    Next Article
    UAE President arrives in Egypt for fraternal talks after concluding state visit to Angola

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment