चंडीगढ़ में RSS ऑफिस हाई अलर्ट पर:उड़ाने की धमकी मिली, इलाका सील, आउटर वॉल ऊंची होगी, चायवाले तक CCTV में आएंगे
3 hours ago

चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित RSS ऑफिस को लेकर खुफिया विभाग से मिली धमकी की सूचना ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर ला दिया है। इसके बाद RSS और बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा को पूरी तरह कड़ी कर दिया गया। RSS के सीनियर प्रचारक प्रेम गोयल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहीं, बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा इतनी पुख्ता कर दी गई कि एसएसपी कंवरदीप कौर और आईजीपी पुष्पिंदर कुमार मौके पर पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते नजर आए। पुलिस ने संभाली कमान, इलाका सील
आरएसएस ऑफिस मार्केट के पीछे स्थित है। अब वहां किसी भी दुकानदार को कार पार्क करने की अनुमति नहीं है। ऑफिस के आगे स्थित घरों में केवल वही लोग आ-जा सकेंगे, जो वहां रहते हैं। आसपास रहने वाले सभी लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन की जा रही है। यहां तक कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इलाके में किन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, जिन्हें जमा कराने के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं। आरएसएस ऑफिस के लिए नए सिक्योरिटी निर्देश बीजेपी ऑफिस में सुरक्षा समीक्षा बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा व्यवस्था की भी एसएसपी और आईजीपी ने मौके पर जांच की। पुलिस ने कही यह बात
डीएसपी ईस्ट-2 दिलबाग सिंह और डीएसपी साउथ जसविंदर सिंह ने कहा-"हमें आरएसएस और बीजेपी ऑफिस की सुरक्षा को लेकर आदेश मिले हैं। एसएसपी और आईजीपी ने खुद आकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है। यह रूटीन रिव्यू भी हो सकता है, लेकिन फिलहाल हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं।
Click here to
Read more