Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    ज्योति मल्होत्रा बोली- पाकिस्तान में मेरी शादी करवा दो:PAK अधिकारी से वॉट्सऐप चैट सामने आई; यूट्यूबर पठानकोट गई थी लेकिन वीडियो नहीं बनाया

    2 months ago

    12

    0

    पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सऐप चैट सामने आई है। ज्योति, अली हसन को कह रही है कि मेरी पाकिस्तान में शादी करवा दो। वहीं, ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि उसने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया था। लेकिन, फेसबुक पर शेयर की गई फोटो और छोटी सी क्लिप से उसके वहां जाने का खुलासा हो गया। जिसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम उसे मंगलवार (20 मई) को पठानकोट लेकर गई। NIA ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। कयास है कि वह यहां आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां 2016 में भी हमला हो चुका है। खाते में दुबई से ट्रांजैक्शन हुआ ज्योति के खाते में दुबई से ट्रांजैक्शन की डिटेल मिली है। फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल से सेना से जुड़ी चीजें मिली हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के एक यूट्यूबर को भी वहां की पुलिस चंडीगढ़ लेकर आई। उसे भी ज्योति के सामने बैठाकर पूछताछ की गई। यह भी सामने आया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से चैटिंग की थी। उसमें सायरन बजने के अलावा प्रशासन के लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट मैसेज को भी दानिश से शेयर किया। मगर, इसके बाद वह चैट डिलीट कर दी गई। यह भी पता चला कि ज्योति वॉट्सऐप, स्नैप चेट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड माध्यमों के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों के टच में रहती थी। ज्योति से NIA तीन दिन की पूछताछ कर चुकी है। 22 मई को उसका रिमांड खत्म हो रहा है। उसे हिसार की कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्योति के ट्रैवल वीडियो में एक खास पैटर्न चंडीगढ़ में ज्योति की जांच के दौरान NIA की टीम को उसके ट्रैवल वीडियो में खास किस्म का पैटर्न दिखा है। उसके यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक टूरिज्म के हैं। हालांकि इन वीडियो में धार्मिक स्थलों की जानकारी की बजाय उसने ज्यादा फोकस वहां की सिक्योरिटी को लेकर किया है। खासकर बॉर्डर एरिया के वीडियो में यह ज्यादा देखने को मिला। इसके बाद NIA और IB की टीमें उसकी पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान विजिट के वीडियो की भी गहनता से जांच में जुट गई हैं। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ज्योति के जासूसी केस को NIA पूरी तरह अपने हाथ में ले सकती है, ताकि नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े इस मामले की बारीकी से जांच की जा सके। ज्योति के घर से डायरी मिली, लिखा- पाकिस्तान में काफी मुहब्बत मिली ज्योति के घर से जांच एजेंसियों को एक डायरी भी मिली है। जिसमें उसने लिखा, "पाकिस्तान से 10 दिन का सफर कर लौट आई हूं। इस दौरान पाकिस्तान की अवाम से काफी मुहब्बत मिली। हमारे सब्सक्राइबर और फ्रैंड्स भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त बहुत कम था। सरहद की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी। पाकिस्तान की बस और ट्रक के बारे में जितना कहो उतना कम, क्रेजी और कलरफुल। पाकिस्तान गवर्नमेंट से रिक्वेस्ट है कि इंडियन्स के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के लिए रास्ते खोलें और सहूलियतें पैदा करें ताकि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। 1947 में जो अपनी फैमिली से बिछड़ गए थे उनसे मिल पाएं।" डायरी से पता चलता है कि ज्योति हिंदी के साथ-साथ उर्दू भी सीख रही थी। ज्योति की डायरी के 2 पेज... अब ग्राफिक्स में पढ़िए कौन है ज्योति मल्होत्रा और मामले में अब तक क्या-क्या हुआ ---------------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... हरियाणा के यूट्यूबर्स में पाकिस्तानी क्रेज क्यों:VIP ट्रीटमेंट के साथ गिफ्ट, कपल ISI ऑफिस तक पहुंचा; सबसे पाक एंबेसी की तारीफ कराते पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद गूगल पर उन भारतीय यूट्यूबर्स खासकर हरियाणा से ताल्लुक रखने वालों को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है, जो पाकिस्तान की यात्रा करके आ चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर... यूट्यूबर ज्योति, ISI एजेंट की वॉट्सएप चैट मिली, PAK अफसर ने पूछा- अटारी बॉर्डर पर कोई अंडरकवर मिला था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ वॉट्सएप चैट मिली है। हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने भास्कर को बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी का पता लगाना चाहती थी पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    ​​​​​​ऑपरेशन सिंदूर- 59 सदस्यों का डेलिगेशन आज रवाना होगा:दुनिया को बताएंगे पहलगाम हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन शामिल था; सबूत लेकर जा रहे
    Next Article
    वक्फ एक्ट- सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई:केंद्र पक्ष रखेगा; कल सिब्बल ने कहा था- मस्जिद में चढ़ावा नहीं आता, CJI बोले- आता है

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment