किडनैपिंग, लव मैरिज और 50 लिपकिस वाली टीशर्ट की कहानी:करनाल की लड़की ने पुलिस-परिजनों को चकराया; पहले शादी का VIDEO, फिर अपहरण का दावा
1 day ago

हरियाणा के करनाल में साढ़े 17 साल की लड़की का अपहरण पहले पुलिस और परिजनों के लिए बड़ी पहेली बनकर सामने आया है। 12 अगस्त को किडनैप करने के आरोपों से लेकर अब तक मामले में कई चीजें और बयान बदले है। पहले यह मामला अपहरण से बदलकर प्रेम-प्रसंग और फिर शादी के दावे में तब्दील हुआ। यहां तक कि और अपहरण के आरोपी बनाए गए युवक आशु ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर कहा कि हमने शादी कर ली है। लड़की ने भी कहा कि मैं अपनी मर्जी से आई हूं। मगर, अगले दिन उसने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाए तो आरोप लगाया कि उसे डरा-धमकाकर वीडियो बनवाया गया और उसका अपहरण ही हुआ था। उधर, आरोपी युवक आशु के परिवार वालों ने एक टीशर्ट दिखाई, जिस पर 50 लिपकिस के निशान और आई लव यू लिखा था। लड़की ने बताया कि यह टीशर्ट ने आशु को उसके बर्थडे पर गिफ्ट की थी। उनका आरोप है कि किडनैप की प्लानिंग ने ही बनवाई थी। फिलहाल, मामला उलझा हुआ है। आरोपी आशु घायल है, उसे पुलिस ने अस्पताल में हिरासत में रखा हुआ है, जबकि उसे दो दोस्त गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमें एक 12 साल की लड़की भी शामिल है। पुलिस मामले को सुलझाने के लिए आशु और के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। पहले जानिए किडनैप से लेकर बरामदगी की कहानी... अब जानिए लड़की ने बरामदगी पर क्या बयान दिए... लड़की और लड़के के परिजनों के अलग-अलग दावे... पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या-क्या किया... पुलिस दो आरोपियों को कर चुकी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी हिरासत में
सदर बाजार चौकी इंचार्ज ASI सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल तीन आरोपी है, जिनमें आशु वासी जनकपुरी, कुलविंद्र वासी शिवाजी कॉलोनी और प्रीतम नगर निवासी एक लड़की शामिल है। कुलविंद्र और लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी आशु घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है और पुलिस हिरासत में है। लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया है। मामला अपहरण की धाराओं में दर्ज किया गया था, उसी के आधार कार्रवाई की गई है। नहीं मिला शादी का कोई सबूत, आरोपियों का क्रिमनल रिकॉर्ड नहीं
ASI सतीश कुमार ने आगे बताया कि पुलिस को अब तक आशु और लड़की की शादी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। आरोपियों का भी कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस की अभी तक की छानबीन में जो मामला सामने आया, इससे पता चला है कि आरोपियों की इस तरह की यह पहली वारदात है। हालांकि आरोपी के परिजन वारदात को प्रेम प्रसंग से जोड़ रहे हैं, लेकिन कानून भावनाओं से नहीं बल्कि सुबूतों से चलता है। पुलिस कर ही कई तथ्यों की छानबीन
सदर बाजार चौकी इंचार्ज के मुताबिक अभी तक जो सबूत व घटनाक्रम है, उससे आरोपी पर सिर्फ किडनैप बल्कि पॉक्सो एक्ट की धारा भी जुड़ सकती है। यानी भले ही उसकी यह पहली वारदात हो, लेकिन जो धाराएं लगी हैं, वह घटना को बेहद गंभीर बना रही है। वारदात के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान भी घटनाक्रम को खासा संगीन बना रहे हैं। पुलिस इसी तथ्य को सामने रख कर छानबीन कर रही है। ---------------------- करनाल किडनैपिंग केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... करनाल फर्जी किडनैपिंग केस, युवती हरिद्वार से बरामद:पुलिस बोली-शादी का कोई प्रूफ नहीं मिला; लड़के का पिता बोला-5 साल से था अफेयर करनाल में दिनदहाड़े घर के सामने से युवती की किडनैपिंग के फर्जी मामले में पुलिस ने युवती को हरिद्वार से बरामद कर लिया है। अब पुलिस युवती के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाएगी। उसी के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more