कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका:महिला आयोग ने बयान को बताया अपमानजनक; इंदौर में पार्षद बोलीं-मुंह काला करने पर 51 हजार इनाम
2 months ago

कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान को लेकर कांग्रेस मंत्री विजय शाह और बीजेपी पर आक्रामक है। मंत्री पर एफआईआर और बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश भर में शाह का पुतला फूंका। इंदौर में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। रतलाम में पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। खंडवा, श्योपुर, भिंड और नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में मंत्री विजय शाह पर एफआईआर और इस्तीफे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया है। इधर, कांग्रेस नेता मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर कराने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। यहां एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित उन्हें समझाया। इसके बाद जीतू पटवारी के आवेदन पर रोजनामचा में शिकायत दर्ज कर ली गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने X पर लिखा- यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा था- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। उन्होंने यह बयान रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था। खबर में पोल पर अपनी राय दे सकते हैं। प्रदर्शन की 4 तस्वीरें... MP के मंत्री का कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान कर्नल सोफिया पर विवादित बयान को लेकर मंत्री को फटकार
Click here to
Read more