केजरीवाल बोले- मोदी ने अमेरिकी कपास पर 11% टैक्स हटाया:यह किसानों के साथ धोखा: केंद्र ने कहा- टेक्सटाइल इंडस्ट्री की डिमांड के लिए ऐसा किया
23 hours ago

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेशनल कन्वीनर और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अमेरिका को कपास पर लगने वाली 11% इम्पोर्ट ड्यूटी हटाकर भारतीय किसानों के साथ धोखा किया है। केजरीवाल ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में भारत को अमेरिका पर 100% टैरिफ लगाना चाहिए था। लेकिन PM मोदी अमेरिकी सामानों को टैक्स फ्री कर रहे हैं। यह फैसला भारतीय किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देगा।' केजरीवाल के आरोपों के बीच केंद्र सरकार ने प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि अमेरिका से आने वाली कपास को टैक्स फ्री करने की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, घरेलू टेक्सटाइल इंडस्ट्री की डिमांड पूरी करने के लिए यह कदम उठाया गया है। केजरीवाल के आरोप की 5 बड़ी बातें, पूछा- यह ड्यूटी क्यों हटाई गई केजरीवाल बोले- कोई भी देश भारत से नाराजगी नहीं चाहता
केजरीवाल ने कहा, 'अमेरिका ने यूरोपियन यूनियन से आने वाली कारों पर 25% टैरिफ लगाया। इसके बाद यूरोपियन यूनियन ने अमेरिकी बाइकों पर 50% टैरिफ लगाया। अमेरिका ने चीन पर 145% टैरिफ लगाया तो चीन ने भी 125% टैरिफ लगाया। कनाडा ने 35% टैरिफ का जवाब 25% टैरिफ से दिया।' 'जिन-जिन देशों की सरकार ने ट्रम्प के खिलाफ खड़े होकर डटकर, बहादुरी से जवाब दिया है, उन देशों के सामने ट्रम्प को झुकना पड़ा। ट्रम्प एक कायर, बुजदिल आदमी है। पता नहीं PM मोदी की क्या मजबूरी है कि वे भीगी बिल्ली बने हुए हैं।' दिल्ली के पूर्व CM ने कहा, 'हमारा देश दो तरफ से मार खा रहा है। एक तरफ ट्रम्प ने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया। इससे हमारी घरेलू इंडस्ट्री बंद होने के कगार पर है। उनका सारा एक्सपोर्ट बंद हो गया है। दूसरी तरफ, PM मोदी अमेरिकी सामान पर टैरिफ खत्म कर रहे हैं। इससे अमेरिका का सारा माल हमारे बाजार में बिकेगा। हमारे किसान और व्यापारी बर्बाद हो जाएंगे।' केंद्र ने इम्पोर्ट ड्यूटी पर छूट देने की वजह बताई केंद्र के मुताबिक, भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए कपास की उपलब्धता बढ़ाने के लिए, केंद्र सरकार ने 19 अगस्त से 30 सितंबर तक कपास पर इम्पोर्ट ड्यूटी में अस्थायी रूप से छूट दी थी। निर्यातकों को और अधिक समर्थन देने के लिए, केंद्र सरकार ने कपास पर इम्पोर्ट ड्यूटी छूट को 30 सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है। भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... भारत पर 50% अमेरिकी टैरिफ लागू: ₹5.4 लाख करोड़ का एक्सपोर्ट प्रभावित; ज्वेलरी-कपड़ों की डिमांड 70% घट सकती है, नौकरियों पर भी संकट भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज यानी, 27 अगस्त से 50% टैरिफ लागू हो गया है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया टैरिफ भारत के लगभग ₹5.4 लाख करोड़ के एक्सपोर्ट को प्रभावित कर सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर... जर्मन अखबार का दावा-मोदी ने ट्रम्प का फोन नहीं उठाया:4 बार बातचीत से इनकार, अमेरिकी डेलीगेशन को भी दिल्ली आने से रोका अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चार कॉल किए थे, लेकिन पीएम मोदी ने उनसे एक बार भी बात नहीं की। इससे दोनों नेताओं के बीच तनाव बढ़ गया। यह दावा जर्मन न्यूज पेपर FAZ ने किया है। हालांकि अखबार ने अपनी रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि ये कॉल कब किए गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...
Click here to
Read more