Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles
    Select News Languages

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    कमल हासन बोले- तमिल भाषा से निकली कन्नड़:प्रो कन्नड़ संगठन ने शिकायत दर्ज कराई; सिद्धारमैया बोले- एक्टर कन्नड़ इतिहास नहीं जानते

    2 months ago

    24

    0

    शनिवार, 24 मई को चेन्नई में फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान कमल हासन ने कहा था कि तमिल भाषा ने कन्नड़ भाषा को जन्म दिया। इस बयान का कर्नाटक में जोरदार विरोध हो रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमय्या ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कन्नड़ भाषा का इतिहास बहुत पुराना है। कमल हासन को इसकी जानकारी नहीं है।' हासन के बयान से प्रो-कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षण वेदिके में भी गहरा रोष है। संगठन के नेता प्रवीण शेट्टी ने बेंगलुरु के आरटी नगर पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि हर बार जब कोई नई तमिल फिल्म रिलीज होती है, तब लगातार कन्नड़वासियों के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाई जाती है। अभिनेता द्वारा दिया गया विवादित बयान न केवल कन्नड़वासियों की भावनाओं को आहत करता है, बल्कि इससे उनकी और तमिलों के बीच नफरत की जड़ें भी मजबूत हुई हैं और अपमान हुआ है। इसके अलावा, उन्होंने कमल हासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है, ‘हमें एक शिकायत मिली है, लेकिन अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। हम कानूनी सलाह ले रहे हैं और उसके अनुसार इस मामले में आगे कार्रवाई करेंगे।’ कन्नड़ एक्टर की तरफ इशारा करके कहा दरअसल, कमल हासन ने इवेंट के दौरान कन्नड़ एक्टर शिव राजकुमार की ओर इशारा करके कहा- शिव राजकुमार मेरे परिवार जैसे हैं, इसलिए यहां हैं। मैंने अपनी बात, जीवन और संबंध तमिल से शुरू किया। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से निकली है, इसलिए आप भी हमारा ही हिस्सा हैं। भाजपा बोली- हासन ने किया कन्नड़ भाषा का अपमान कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा- दूसरों की भाषा का अपमान करना असभ्य व्यवहार है। कमल हासन का घमंड है कि उन्होंने कन्नड़ सहित कई भाषाओं में काम किया। लेकिन तमिल भाषा के महिमामंडन में एक्टर शिव राजकुमार को शामिल करके कन्नड़ भाषा का अपमान किया है। बता दें, केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार के बीच ट्राई लैंग्वेज विवाद चल रहा है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत सिफारिश की गई थी कि स्टूडेंट्स 3 भाषाएं सीख सकता है लेकिन किसी भाषा को अनिवार्य नहीं किया गया है। राज्यों और स्कूलों को यह तय करने की आजादी है कि वे कौन-सी 3 भाषाएं पढ़ाना चाहते हैं। तमिलनाडु सरकार हिन्दी भाषा का विरोध कर रही है। फिल्म को बैन करने की उठी मांग कमल हासन के विवादित बयान के बाद कर्नाटक के लोगों में काफी गुस्सा फैला हुआ है। 5 जून को रिलीज हो रही एक्टर की फिल्म को कर्नाटक में फिल्म को बैन करने की मांग भी उठने लगी हैं। एक ने लिखा, मैं कमल हासन का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन जब कोई हमारी संस्कृति का अपमान करता है तो मैं चुप नहीं रह सकता। शिवा राजकुमार, आप इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं? मैं सभी कन्नड़ लोगों से एकजुट होकर उनकी आने वाली फिल्म ठग लाइफ पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने का आग्रह करता हूं. आइए अपनी विरासत की रक्षा करें।' एक यूजर ने कमल हासन से माफी मांगने की भी मांग की है। लिखा है, 'कमल हासन कन्नड़ लोगों से माफी मांगें या फिर ठग लाइफ पर बैन लगाएं और कर्नाटक में स्क्रीनिंग की जगह न दें।' हासन बोले थे- तमिलों ने भाषा के लिए जान गंवाई, इसके साथ मत खेलो ट्राई लैंग्वेज (तमिल, हिन्दी और अंग्रेजी) विवाद को लेकर 21 फरवरी को भी कमल हासन ने कहा था- तमिल भाषा उनकी सांस्कृतिक पहचान है। लोगों ने इसके लिए जान गंवाई है। इसके साथ खिलवाड़ न करें। चेन्नई में अपनी पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर हासन ने कहा- भाषा के मुद्दे को हल्के में न लिया जाए। तमिलनाडु के बच्चे भी जानते हैं कि उन्हें कौन सी भाषा चाहिए। उनके पास अपनी समझ है। तमिलनाडु में कैसे शुरू हुआ ट्राय लैंग्वेज वॉर... 15 फरवरी: धर्मेंद्र प्रधान ने वाराणसी के एक कार्यक्रम में तमिलनाडु सरकार पर राजनीतिक हितों को साधने का आरोप लगाया। 18 फरवरी: उदयनिधि बोले- केंद्र लैंग्वेज वॉर शुरू न करें चेन्नई में DMK की रैली में डिप्टी CM उदयनिधि स्टालिन ने कहा- धर्मेंद्र प्रधान ने खुलेआम धमकी दी है कि फंड तभी जारी किया जाएगा, जब हम ट्राई लैंग्वेज फॉर्मूला स्वीकार करेंगे, लेकिन हम आपसे भीख नहीं मांग रहे हैं। जो राज्य हिंदी को स्वीकार करते हैं, वे अपनी मातृभाषा खो देते हैं। केंद्र लैंग्वेज वॉर शुरू न करे। 23 फरवरी: शिक्षा मंत्री ने स्टालिन को लेटर लिखा ट्राई लैंग्वेज विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को लेटर लिखा। उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के विरोध की आलोचना की। उन्होंने लिखा, 'किसी भी भाषा को थोपने का सवाल नहीं है, लेकिन विदेशी भाषाओं पर अत्यधिक निर्भरता खुद की भाषा को सीमित करती है। NEP इसे ही ठीक करने का प्रयास कर रही है।' 25 फरवरी: स्टालिन बोले- हम लैंग्वेज वॉर के लिए तैयार हैं स्टालिन ने कहा- केंद्र हमारे ऊपर हिंदी न थोपे। अगर जरूरत पड़ी तो राज्य एक और लैंग्वेज वॉर के लिए तैयार है। -------------- बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें.. हाउसफुल-5 की फीस पूछने वाले रिपोर्टर पर भड़के अक्षय कुमार:कहा- तुझे क्यों बताऊं, तू मेरा भतीजा लगता है, ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची थी फिल्म की स्टारकास्ट अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का ट्रेलर 27 मई को रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। पूरी खबर पढ़ें..
    Click here to Read more
    Prev Article
    भास्कर अपडेट्स:पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
    Next Article
    पाकिस्तान को भेजे थे सैन्य ठिकानों के फोटो-वीडियो:शक- इसी के बाद ड्रोन दागे गए; 'अदिति' के जाल में फंसे शख्स से ATS की पूछताछ

    Related Politics Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment