किन्नरों ने बधाई में मांगे ₹1 लाख, पुलिस बुलानी पड़ी:हिसार में हवलदार के घर हुआ था बेटा, परिवार कम दे रहा था, 2 घंटे तक चला हंगामा
20 hours ago

हरियाणा के हिसार में पुलिस कर्मचारी के घर पोता होने पर बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों ने 1 लाख रुपए की डिमांड रख दी। इसे लेकर हंगामा हो गया। परिवार ने 5 हजार से ज्यादा रकम देने से मना कर दिया, जबकि किन्नर 1 लाख से एक रुपया भी कम न लेने पर अड़ गए। विवाद बढ़ा तो किन्नरों ने तेज-तेज बोलना शुरू कर दिया। डिमांड एक लाख से घटकर 51 हजार रुपए पर आ गई, लेकिन परिवार ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इतने रुपए देने से हाथ खड़े कर दिए। हंगामा हुआ तो शर्म के मारे परिवार 2 हजार रुपए और देने पर राजी हुआ, मगर किन्नर अड़े रहे। मामला सुलझता न देख परिवार ने डायल 112 को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख किन्नरों के तेवर ढीले पड़ गए। 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद में किन्नर परिवार की मर्जी से पैसे लेने पर राजी हो गए। यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला... अब यहां जानिए किन्नर, परिवार, पुलिस और सरपंच ने क्या कहा... किन्नर बोले- नौकरी पेशे वाला परिवार
वहीं, इस मामले में किन्नरों ने कहा कि यह परिवार नौकरी पेशे वाला परिवार है, इसलिए यहां हमने 11000 रुपए मांगे। गांव में गरीब घरों में हम 200 से 300 रुपए भी लेते हैं। मगर, मसूदीराम का परिवार नहीं माना। बाद में परिवार ने जो खुशी से दिया, हमने ले लिया। परिवार ने कहा- जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए
उधर, परिवार का कहना है कि हम 9 हजार रुपए के साथ गुड़, चीनी, अनाज और 2 सूट दे रहे थे। मगर, किन्नर नगद 11 हजार रुपए मांग रहे थे। अब जब परिवार के पास गुंजाइश ही इतने की हो तो जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए। हंगामे के बाद किन्नरों ने 9 हजार रुपए के साथ गुड़, चीनी, अनाज और 2 सूट ले लिए। पुलिस बोली- कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई
इस पूरे मामले में डायल 112 के पुलिसकर्मी संदीप कुमार ने बताया कि हंगामे की सूचना पर वे गांव शिकारपुर पहुंचे थे। परिवार और किन्नरों में बधाई की रकम को लेकर विवाद था, जिसे सुलझा दिया है। इस मामले में परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। वहीं, किन्नरों को भी चेताया गया है कि आगे से इस तरह की बात दोबारा आएगी तो कार्रवाई की जाएगी। सरपंच बोले- पंचायत में प्रस्ताव लाएंगे
गांव के सरपंच रोहताश ने बताया कि उनको खबर मिली थी कि हवलदार सतबीर के घर किन्नर बधाई लेने गए थे और वहां उन्होंने मनचाही डिमांड की, जो गलत है। सोमवार को गांव में पंचायत बुलाकर प्रस्ताव पास किया जाएगा। आगे से किन्नरों को बधाई में शादी पर 1100 रुपए और बेटे जन्म पर 500 रुपए अधिकतम दिए जाएंगे। इसका प्रस्ताव पास कर सदर थाने और मीडिया में कॉपी भेज दी जाएगी। ------------------- किन्नरों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... कैथल में किन्नरों को नहीं मिलेगी मुंहमांगी बधाई:मनमानी वसूली पर पाबंदी लगी, 2 गांवों की पंचायतों ने तय किया रेट, ज्यादा देने पर जुर्माना लगेगा हरियाणा के कैथल जिले में अब किन्नरों को मुंहमांगी बधाई नहीं मिलेगी। 2 गांवों की पंचायतों ने किन्नरों की मनमानी वसूली पर पाबंदी लगाते हुए उनको दी जाने बधाई की राशि तय कर दी है। इस फैसले के तहत अब गांव ग्योंग और पाडला में किन्नरों को 1100 रुपए से अधिक बधाई राशि नहीं दी जाएगी। (पूरी खबर पढ़ें) हरियाणा में पोता होने पर किन्नरों को प्लाट गिफ्ट दिया:घर बधाई मांगने पहुंचे थे, दादा ने खुशी में 15 लाख की जमीन दे दी अक्सर किसी के घर में शादी की खुशियां हो या फिर बेटे का जन्म, किन्नर बधाई लेने जरूर आते हैं। परिवार किन्नरों को सम्मान के रूप में उन्हें गिफ्ट या कैश जरूर देते हैं, लेकिन शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नरों को ऐसा गिफ्ट मिला कि उसे सुनकर वह भी दंग रह गए, क्योंकि ऐसा गिफ्ट उन्हें जीवन में पहली बार मिला है। (पूरी खबर पढ़ें)
Click here to
Read more